Saturday, 6 May 2017

संघ के सदस्यों ने समान काम समान वेतन के लिए किया पूजा,मांगी मन्नतें।


जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.

जमुई : एकादशी के दिन नियोजित शिक्षक के पूर्ण वेतनमान के मांग की पूर्ति के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुँचकर बाबा भोलेनाथ के सामने माथा टेका ।पूर्ण वेतनमान मिलते ही सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम मंदिर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का लिया संकल्प ।

बिहार राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक के लिए मई 2017 के दूसरे सप्ताह में समान काम - समान वेतन को लेकर माननीय हाइकोर्ट पटना में होने वाले सुनवाई में भाग लेने से पहले आज दिनांक 06 मई को देवघर पहुँचकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरण कुमार, प्रदेश सचिव श्री आनंद कौशल के साथ समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र रॉय, बांका के जिला महासचिव श्री हीरालाल प्रकाश यादव, जमुई के जिला संयोजक श्री ललित नारायण मोहन, बांका के जिला संयोजक श्री हेमंत दुबे, चकाई के मीडिया प्रभारी श्री बबलू दुबे, झाझा के श्री मनोज रंजन आदि ने बाबा भोलेनाथ - माता पार्वती आदि के सामने माथा टेकते हुए पूजा अर्चना कर सभी नियोजित शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान के लिए मन्नते मांगी ।

पूजा के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार जी व प्रदेश सचिव श्री आनंद कौशल जी के द्वारा मंदिर में बाबा भोले नाथ की असीम कृपा से समान काम समान वेतन सभी नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार के द्वारा लागु करते ही सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम मंदिर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का संकल्प लिया गया है ।
आप सभी से भी निवेदन है कि ईश्वर से प्रार्थना करें कि होने वाले अगली सुनवाई में सभी नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन जरूर मिल जाय ।
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment