Friday, 19 May 2017

अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(अलीगंज) : प्रतिशोध की आग में हुई राजस्व कर्मचारी की हत्या।अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।बताते चले कि मृत यादव नवादा जिला के  कौआकोल प्रखंड के मनननियातरी गाँव के रहने वाले थे।और गाँव में ही राजेंद्र यादव व शेखर यादव से जमीनी विवाद एक लंबे अंतराल से चल रहा था।और एक दुसरे से बदले लेने की दौर जारी था ।शेखर यादव उसी गांव का रहने वाला था ।पहले अंबिका यादव व राजेंद्र यादव मे दस कटठा जमीन के विवाद चल रहा था और विवाद गहराते चला गया।उसी दौरान 2005 मे शेखर यादव ने राजेंद्र यादव के भाई भाभी को चापाकल में बाँधकर पीट पीटकर मारा।और छोटे भाई की हत्या कर दिया।फिर अंबिका यादव ने बदले की भावना से शेखर यादव के घर पर धावा बोलकर घर को ध्वस्त कर दिया और शेखर यादव भी 2006में अपने साथियों के साथ अंबिका यादव के घर पर धावा बोलकर कर्मचारी अंबिका के बहन व भतीजे की हत्या कर दिया।और अब प्रतिशोध की आग जोर पकड़ चुकी थी।फिर बदले की भावना से शेखर यादव ने 2007 मे अंबिका यादव को बड़े पुत्र तरूण यादव की हत्या कर दिया।फिर 2014 मे शेखर यादव की भी हत्या  हो गया। गुरुवार को  घटना का अंजाम देकर अपराधियों ने सरेआम राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका यादव की हत्या कर दिया गया।प्रतिशोध की आग में अब तक 11 लोगों की जाने जा चुकी है।हत्या में मारा गया अपराधी की पहचान भी हो गया मृत अपराधी कौआकोल के धमनी गाँव का बताया जाता है जो शेखर यादव का रिश्ते में बहनोई था।

No comments:

Post a Comment