जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग के तीन पुलिया पुल के समीप दो अज्ञात वाहन मे करीब 231 बोतल शराब बरामद हुई है! बताते चले कि प्रखंड मे आए दिन शराब वरामद हो रही है इसका सबसे बडा कारण है कि झारखंड की सीमा की शुरूआत जिले के चकाई प्रखंड से है! इसी रास्ते के द्वारा बडे आराम से शराब तस्कर कीमती लग्जरी गाडियो से शराब के बडे खेम लाकर अन्य जगहो पर पहुचाऐ जाते है लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुसतैदी के कारण शराब तस्करीयो मे हडकंप मचा हुआ है! शराब तस्करीयो मे डर का आलम ऐसा है कि सभी सीमा को पार कर लो लेकिन प्रखंड के सीमा मे प्रवेश करते ही पसीना छुटने लगते है! इसी डर का नतीजा है कि शनिवार को सिकंदरा थाना प्रभारी विवेक भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे ग्शती के दौरान शराब तस्कर शराब से भरे दो अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया, जो एक हूनडयी वाहन जिसका गाडी नम्बर डी .एल 2 सी डब्ल्यू 2455, दुसरा सेनटरो कार जिसका नम्बर बी. आर 2 के 7156 है! वही पुलिस शराब माफियो के विरूद्ध अभियान तेज कर दी है।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग के तीन पुलिया पुल के समीप दो अज्ञात वाहन मे करीब 231 बोतल शराब बरामद हुई है! बताते चले कि प्रखंड मे आए दिन शराब वरामद हो रही है इसका सबसे बडा कारण है कि झारखंड की सीमा की शुरूआत जिले के चकाई प्रखंड से है! इसी रास्ते के द्वारा बडे आराम से शराब तस्कर कीमती लग्जरी गाडियो से शराब के बडे खेम लाकर अन्य जगहो पर पहुचाऐ जाते है लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुसतैदी के कारण शराब तस्करीयो मे हडकंप मचा हुआ है! शराब तस्करीयो मे डर का आलम ऐसा है कि सभी सीमा को पार कर लो लेकिन प्रखंड के सीमा मे प्रवेश करते ही पसीना छुटने लगते है! इसी डर का नतीजा है कि शनिवार को सिकंदरा थाना प्रभारी विवेक भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे ग्शती के दौरान शराब तस्कर शराब से भरे दो अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया, जो एक हूनडयी वाहन जिसका गाडी नम्बर डी .एल 2 सी डब्ल्यू 2455, दुसरा सेनटरो कार जिसका नम्बर बी. आर 2 के 7156 है! वही पुलिस शराब माफियो के विरूद्ध अभियान तेज कर दी है।

No comments:
Post a Comment