जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई : गुरुवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गाँव इस्थित बजरंगबली मंदिर के समीप हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक सिवसंकर मांझी की अधयक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष शिवटहल मांझी ने संगठन के बिस्तार पर बल दीया।साथ ही कहा की हम समाज के दलितों ,पिछड़ों के लिए हमेसा संघर्षः कर उनकी दबी हुई आवाज को बुलंद कणर का काम करेगा।मोके पर जवाहर मांझी जीतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई : गुरुवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गाँव इस्थित बजरंगबली मंदिर के समीप हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक सिवसंकर मांझी की अधयक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष शिवटहल मांझी ने संगठन के बिस्तार पर बल दीया।साथ ही कहा की हम समाज के दलितों ,पिछड़ों के लिए हमेसा संघर्षः कर उनकी दबी हुई आवाज को बुलंद कणर का काम करेगा।मोके पर जवाहर मांझी जीतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment