जमुई(एनएच लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे शराब तस्करीयो पर नकेल कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है! इसी को लेकर प्रखंड मे शराब माफियो के खिलाफ लगातार सघन अभियान जारी है! जिससे शराब माफियो मे हडकंप मचा हुआ है! वही सोमवार को सिकंदरा थाना के अवर निरिक्षक के राजेश कुमार ठाकुर नेतृत्व मे सघन अभियान के दौरान सिकंदरा चौक पर दो शराब तस्कर को गिरफतार किया गया! इस सम्बन्ध मे अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ये दोनो तस्कर शेखपुरा जिले के चेवाडा प्रखंड के अंतर्गत बरारी बिघा निवासी शशि चौहान और जयराम चौहान है गिरफतार तस्करो को मध निषेध कानुन के तहत न्यायिक हिरासत मे जमुई जेल भेज दिया गया।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे शराब तस्करीयो पर नकेल कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है! इसी को लेकर प्रखंड मे शराब माफियो के खिलाफ लगातार सघन अभियान जारी है! जिससे शराब माफियो मे हडकंप मचा हुआ है! वही सोमवार को सिकंदरा थाना के अवर निरिक्षक के राजेश कुमार ठाकुर नेतृत्व मे सघन अभियान के दौरान सिकंदरा चौक पर दो शराब तस्कर को गिरफतार किया गया! इस सम्बन्ध मे अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ये दोनो तस्कर शेखपुरा जिले के चेवाडा प्रखंड के अंतर्गत बरारी बिघा निवासी शशि चौहान और जयराम चौहान है गिरफतार तस्करो को मध निषेध कानुन के तहत न्यायिक हिरासत मे जमुई जेल भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment