Friday, 19 May 2017

सिक्के नही चलने की अफवाह से लोग हो रहे है परेशान।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे पिछले कई दिनो से एक एंव  दो रूपये की सिक्के नही चलने के अफवाह से बाजार के सभी दुकानदार सिक्के लेना बंद कर दिया ,जिससे आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है! सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वाले लोगो को हो रही है! वही इस संबंध मे सुनील गुप्ता, बसंत रजक, रामचंद्र केशरी, सोनू गुप्ता, जय कुमार, आदि लोगो ने बताया कि बाजार मे कोई दुकानदार सिक्का नही ले रहा है जब इस संबंध मे बैंक कर्मचारी से संपर्क की तो उनहोने बताया कि  सिक्के नही चलने की कोई अधिकारी आदेश व सूचना नही है ये सिफ॔ अफवाह मात्र है।

No comments:

Post a Comment