जमुई एनएच लाइव बिहार से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush
👉अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश ।
बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल ।
मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने जारी किया आदेश ।
जमुई।नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन को गंभीरता से हुए अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ईद से पहले वेतन देने का आदेश दिया है ।
जिले भर के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले करने की मांग को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में संघ एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा है । साथ ही डीईओ, डीपीओ (स्थापना) को भी मांग पत्र संघ के द्वारा दी गई है । जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने बकाया वेतन देने का आदेश जारी किया है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने बताया कि नवनियुक्त उर्दू /सामान्य शिक्षक का 22 माह से, जमुई, झाझा , बरहट प्रखंड के लगभग 11 सौ शिक्षक का 08 माह से तथा सिकंदरा, अलीगंज , चकाई, सोनो, गिधौर, लक्ष्मीपुर, खैरा प्रखंड के लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षक को चार माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गई है । साथ ही सम्बर्धन कोर्स करके प्रशिक्षित हो चुके तथा टीईटी पास प्रशिक्षित शिक्षक के बकाया ग्रेड पे , दक्षता परीक्षा पास शिक्षक के बकाया वेतन बृद्धि की राशि, आकस्कमिक निधन हो चुके नियोजित शिक्षक के परिजन को चार लाख रुपया व अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि शीघ्र देने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि वेतन /एरियर नहीं मिलने से शिक्षकों को भुखमरी से जूझना पड़ रहा है साथ ही ईद पर्व के अवसर पर भी मायूसी छाई हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन मद की राशि जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाते हुए ईद से पहले भुगतान करने का आदेश दिया गया है । साथ ही शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को संजीदगी दिखाते हुए महापर्व ईद से पहले जिले के सभी नियोजित शिक्षक को बकाया वेतन देने की बात कही है । इस अवसर पर पंकज प्रकाश बच्चन, संतोष प्रसाद सिंह, मुरारी शर्मा, जितेश सिंह, भोला कुमार, अभय सिन्हा आदि उपस्थित थे ।
Edited by Prince Dilkhush
👉अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश ।
बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल ।
मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने जारी किया आदेश ।
जमुई।नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन को गंभीरता से हुए अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ईद से पहले वेतन देने का आदेश दिया है ।
जिले भर के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले करने की मांग को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में संघ एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा है । साथ ही डीईओ, डीपीओ (स्थापना) को भी मांग पत्र संघ के द्वारा दी गई है । जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने बकाया वेतन देने का आदेश जारी किया है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने बताया कि नवनियुक्त उर्दू /सामान्य शिक्षक का 22 माह से, जमुई, झाझा , बरहट प्रखंड के लगभग 11 सौ शिक्षक का 08 माह से तथा सिकंदरा, अलीगंज , चकाई, सोनो, गिधौर, लक्ष्मीपुर, खैरा प्रखंड के लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षक को चार माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गई है । साथ ही सम्बर्धन कोर्स करके प्रशिक्षित हो चुके तथा टीईटी पास प्रशिक्षित शिक्षक के बकाया ग्रेड पे , दक्षता परीक्षा पास शिक्षक के बकाया वेतन बृद्धि की राशि, आकस्कमिक निधन हो चुके नियोजित शिक्षक के परिजन को चार लाख रुपया व अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि शीघ्र देने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि वेतन /एरियर नहीं मिलने से शिक्षकों को भुखमरी से जूझना पड़ रहा है साथ ही ईद पर्व के अवसर पर भी मायूसी छाई हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन मद की राशि जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाते हुए ईद से पहले भुगतान करने का आदेश दिया गया है । साथ ही शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को संजीदगी दिखाते हुए महापर्व ईद से पहले जिले के सभी नियोजित शिक्षक को बकाया वेतन देने की बात कही है । इस अवसर पर पंकज प्रकाश बच्चन, संतोष प्रसाद सिंह, मुरारी शर्मा, जितेश सिंह, भोला कुमार, अभय सिन्हा आदि उपस्थित थे ।


No comments:
Post a Comment