जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई।।जिले के सोनो प्रखंड के जंगलो में पुलिस को ट्रेप कर लेंड माइंस से उडाने की नक्सली योजना को जिला पुलिस कप्तान ने सुझबुझ से नाकाम कर दिया ! अगर पुलिस सुझबुझ से काम नही लेती तो स्थित कुछ और ही होती! सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कझ में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान जयंतकांत ने बताया की शनिवार को जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो के जंगलो में नक्सली सिद्वु कोडा व सुरंग कोडा अपने- अपने दस्तो के साथ सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाने के असरखो दंगल में किसी बडी घटना को अंजाम देने की इरादे से जमा हो रहे है! सूचना के अधार पर जमुई पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक टीम गठीत की गयी जिसमें सीआरपीएफ - 215 के कमाडेण्ट अमरेन्द्र कुमार, एसएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसएसबी के संतोष कुमार, सीआरपीएफ के उपकमांडेट-215महेश्वरी के राधेश्याम मिस्रा, झाझा के एसटीएफ कमांडेट आदित्य प्रितम व चरकापत्थर थाना प्रभारी दीपक कुमार शामिल थे! पुलिस कप्तान द्वारा काफी सतर्कता पूर्वक असरखो के जंगल में प्रवेश किया तो एक जगह पर कुछ संदिग्ध बैठा हुआ था जो पुलिस को अचानक देखते ही भागने लगे ! पुलिस ने कुछ दुर खदेड कर सभी को धर दबोचा! उनसे पुछताछ के दौरान उन्होने अपने को नक्सली सुरंग कोडा व सिद्वु कोडा के दस्ते का बताया साथ ही गिरफ्तार नक्सली ने बताया की उपर पहाड़ी पर भी नक्सली हथियार के साथ मौजुद है ! साथ ही पुलिस को ट्रेप कर उडाने की शाजिस बनाये जाने की बात भी स्वीकार की
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियो के पास से १२ पीस पाइप बम, १ पीस केन बम व ३०-४० मीटर बिजली तार बरामद किया है! पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में चरकापत्थर के रामदेव कोडा पिता धातु कोडा, गोपाल भुल्ला पिता जंगली भुल्ला, मदन भुल्ला पिता जंगली भुल्ला,कुचावर गॉव निवासी सुनील मंराडी पिता सालो मंराडी, बाराजोर निवासी श्याम सोरेन पिता दोश्न सोरेन, लखारी गॉव निवासी झांकी मूर्मू पिता कैला मूर्मू, सोनम हांसदा, अर्जुन कोडा व कारु राय शामिल है! एसपी जयंतकांत ने बताया की इस घटना मे पकाडाये सभी नक्सलियों पर सोनो थाने में विस्फोटक अधिनियम एंव यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ! मौके पर एसपी के अलावे एसएसपी अभियान डीएन पाण्डेय सहित जिला पुलिस मौजुद थे !
Edited by Prince Dilkhush
जमुई।।जिले के सोनो प्रखंड के जंगलो में पुलिस को ट्रेप कर लेंड माइंस से उडाने की नक्सली योजना को जिला पुलिस कप्तान ने सुझबुझ से नाकाम कर दिया ! अगर पुलिस सुझबुझ से काम नही लेती तो स्थित कुछ और ही होती! सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कझ में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान जयंतकांत ने बताया की शनिवार को जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो के जंगलो में नक्सली सिद्वु कोडा व सुरंग कोडा अपने- अपने दस्तो के साथ सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाने के असरखो दंगल में किसी बडी घटना को अंजाम देने की इरादे से जमा हो रहे है! सूचना के अधार पर जमुई पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक टीम गठीत की गयी जिसमें सीआरपीएफ - 215 के कमाडेण्ट अमरेन्द्र कुमार, एसएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसएसबी के संतोष कुमार, सीआरपीएफ के उपकमांडेट-215महेश्वरी के राधेश्याम मिस्रा, झाझा के एसटीएफ कमांडेट आदित्य प्रितम व चरकापत्थर थाना प्रभारी दीपक कुमार शामिल थे! पुलिस कप्तान द्वारा काफी सतर्कता पूर्वक असरखो के जंगल में प्रवेश किया तो एक जगह पर कुछ संदिग्ध बैठा हुआ था जो पुलिस को अचानक देखते ही भागने लगे ! पुलिस ने कुछ दुर खदेड कर सभी को धर दबोचा! उनसे पुछताछ के दौरान उन्होने अपने को नक्सली सुरंग कोडा व सिद्वु कोडा के दस्ते का बताया साथ ही गिरफ्तार नक्सली ने बताया की उपर पहाड़ी पर भी नक्सली हथियार के साथ मौजुद है ! साथ ही पुलिस को ट्रेप कर उडाने की शाजिस बनाये जाने की बात भी स्वीकार की
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियो के पास से १२ पीस पाइप बम, १ पीस केन बम व ३०-४० मीटर बिजली तार बरामद किया है! पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में चरकापत्थर के रामदेव कोडा पिता धातु कोडा, गोपाल भुल्ला पिता जंगली भुल्ला, मदन भुल्ला पिता जंगली भुल्ला,कुचावर गॉव निवासी सुनील मंराडी पिता सालो मंराडी, बाराजोर निवासी श्याम सोरेन पिता दोश्न सोरेन, लखारी गॉव निवासी झांकी मूर्मू पिता कैला मूर्मू, सोनम हांसदा, अर्जुन कोडा व कारु राय शामिल है! एसपी जयंतकांत ने बताया की इस घटना मे पकाडाये सभी नक्सलियों पर सोनो थाने में विस्फोटक अधिनियम एंव यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ! मौके पर एसपी के अलावे एसएसपी अभियान डीएन पाण्डेय सहित जिला पुलिस मौजुद थे !

No comments:
Post a Comment