जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता ।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई-बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले जमुई में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरखो जंगल मे सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को विस्फोटक का जखीरा मिला।
एसएसबी,सीआरपीएफ,कोबरा और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो दर्जन विस्फोटक बरामद किये गए. विस्फोटकों मे लगभग बीस की संख्या मे लैंड माइंस और कई केन बम बरामद किये गए है.
नक्सलियो के खिलाफ चलाए गए इस सर्च अभियान मे दो संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को सर्च अभियान के दौरान पुलिस को निशाना बनाने के लिए जंगल के रास्तों मे लगाया था.
इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिन में एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ असरखो जंगल मे छापेमारी की गई. एसपी जयंतकांत ने बताया कि जंगल मे विस्फोटक को नक्सलियो ने प्लांट कर रखा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.
Edited by Prince Dilkhush
जमुई-बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले जमुई में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरखो जंगल मे सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को विस्फोटक का जखीरा मिला।
एसएसबी,सीआरपीएफ,कोबरा और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो दर्जन विस्फोटक बरामद किये गए. विस्फोटकों मे लगभग बीस की संख्या मे लैंड माइंस और कई केन बम बरामद किये गए है.
नक्सलियो के खिलाफ चलाए गए इस सर्च अभियान मे दो संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को सर्च अभियान के दौरान पुलिस को निशाना बनाने के लिए जंगल के रास्तों मे लगाया था.
इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिन में एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ असरखो जंगल मे छापेमारी की गई. एसपी जयंतकांत ने बताया कि जंगल मे विस्फोटक को नक्सलियो ने प्लांट कर रखा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.


No comments:
Post a Comment