Friday, 23 June 2017

 जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता कि रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush



जमुई।राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने की अपील।अलीगंज जमुई।गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गाँवो का दौरा अखिल भारतीय क्षञिय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने किया।क्षेञ भ्रमण के दौरान प्रखंड के दरखा ,अलीगंज ,बालडा ,संगमा,कोलहाना,मानपुर ,महना ,आढा ,पलसा बुजूगॅआदि गाँवो का दौरा कर 25 जूनी017 दिन रविवार को राज्य स्तरीय बैठक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार के आवास पर दिन के 11बजे से आयोजित होगी ।जिसमें महासभा के सभी लोगों से अपील है कि बडी संखया मे जुटकर बैठक में भाग लें।मौके पर दशरथ राम,मदन कुमार चंद्रवंशी (लखीसराय)विनोद कुमार,मनु राम,बालक राम आशो राम ,गया राम,सीताराम चंदरवंशी सहित बड़ी संख्या मे महासभा के लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment