एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush.
जमुई : सावन मास के दूसरी सोमवारी को लेकर सुलतानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबाधाम देवघर पहुँचने वाले कांवरियों की सेवा करने युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा जमुई के तत्वाधान में जलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में भाग लेने सैकड़ों युवा श्रद्धालुओं आज जलेबिया मोड़ सुइयाँ रवाना हुए।
युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा के द्वारा जिलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गा मंदिर सिकन्दरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता ने हाथ मे झंडा लेकर सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ बोलबम के जयकारे के साथ रवाना किया।युवा डाक बम सेवा समिति सिकंदरा के श्रद्धालुओं का जत्था आज रात तक सुलतानगंज एवं देवघर के बीच स्थित जलेबिया मोड़ पहुचेगी,जहा सुबह इन श्रद्धालुओं की और से जल लेकर बाबाधाम देवघर जाने वाले सभी कावरियों को सेवा शिविर के माध्यम से पानी,शरवत,फल,निम्बू पानी इत्यादि बांटा जायेगा।
सेवा शिविर में जाने से पूर्व सैकड़ो की संख्या में युवा दुर्गा मंदिर सिकंदरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता के नेतृत्व में बोलबम के जयकारे के साथ रवाना हुआ,इसको लेकर जहां श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा वहीं कांवरियो की सेवा करने जा रहे श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह दिखा।माहौल भक्तिमय हो गया था।मौके पर गोविंद सिंह राठौर,संजय पांडेय,बाहुबली प्रशांत सिंह तोमर,सौरव सिंह सेंगर सहित सेकड़ो की संख्या में युवा श्रद्धालु उपस्थित थे।
झूमते गाते देवघर पहुँच रहे है काँवरिया।
श्रावणी मेला में जलार्पण के लिए सुल्तानगंज से बाबाधाम आ रहे नाचते-गाते कांवरियों को देखने का आनन्द हीं कुछ और है।ये लोग उत्साह एवं भक्तिभाव से परिपूर्ण हो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इन लोगों में से कोई सुसज्जित कांवर लाते हुए यहाँ दिख रहा है तो कोई सुंदर वेशभूषा धारण किये हुए।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सुविधा हेतु देवघर जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ में बालू भराई के साथ-साथ इन्द्र वर्षा लगाया गया है,जिसकी कुल संख्या 92 है। इससे बारिस न होने पर भी कांवरियों को बालू पर चलने में आसानी हो रही है।इन्द्र वर्षा के माध्यम से जहाँ चिलचिलाती धूप में भी पथ गीला और चलने योग्य रहता है; वहीं कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को इन्द्र वर्षा से वृष्टि जैसे आनन्द की अनुभूति भी होती है।श्रावणी मेला का रंग जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे यहाँ आगन्तुक कांवरियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जलार्पण हेतु रात्रि से हीं कांवरियों का आगमन हो रहा
Edited by Prince Dilkhush.
जमुई : सावन मास के दूसरी सोमवारी को लेकर सुलतानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबाधाम देवघर पहुँचने वाले कांवरियों की सेवा करने युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा जमुई के तत्वाधान में जलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में भाग लेने सैकड़ों युवा श्रद्धालुओं आज जलेबिया मोड़ सुइयाँ रवाना हुए।
युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा के द्वारा जिलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गा मंदिर सिकन्दरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता ने हाथ मे झंडा लेकर सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ बोलबम के जयकारे के साथ रवाना किया।युवा डाक बम सेवा समिति सिकंदरा के श्रद्धालुओं का जत्था आज रात तक सुलतानगंज एवं देवघर के बीच स्थित जलेबिया मोड़ पहुचेगी,जहा सुबह इन श्रद्धालुओं की और से जल लेकर बाबाधाम देवघर जाने वाले सभी कावरियों को सेवा शिविर के माध्यम से पानी,शरवत,फल,निम्बू पानी इत्यादि बांटा जायेगा।
सेवा शिविर में जाने से पूर्व सैकड़ो की संख्या में युवा दुर्गा मंदिर सिकंदरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता के नेतृत्व में बोलबम के जयकारे के साथ रवाना हुआ,इसको लेकर जहां श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा वहीं कांवरियो की सेवा करने जा रहे श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह दिखा।माहौल भक्तिमय हो गया था।मौके पर गोविंद सिंह राठौर,संजय पांडेय,बाहुबली प्रशांत सिंह तोमर,सौरव सिंह सेंगर सहित सेकड़ो की संख्या में युवा श्रद्धालु उपस्थित थे।
झूमते गाते देवघर पहुँच रहे है काँवरिया।
श्रावणी मेला में जलार्पण के लिए सुल्तानगंज से बाबाधाम आ रहे नाचते-गाते कांवरियों को देखने का आनन्द हीं कुछ और है।ये लोग उत्साह एवं भक्तिभाव से परिपूर्ण हो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इन लोगों में से कोई सुसज्जित कांवर लाते हुए यहाँ दिख रहा है तो कोई सुंदर वेशभूषा धारण किये हुए।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सुविधा हेतु देवघर जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ में बालू भराई के साथ-साथ इन्द्र वर्षा लगाया गया है,जिसकी कुल संख्या 92 है। इससे बारिस न होने पर भी कांवरियों को बालू पर चलने में आसानी हो रही है।इन्द्र वर्षा के माध्यम से जहाँ चिलचिलाती धूप में भी पथ गीला और चलने योग्य रहता है; वहीं कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को इन्द्र वर्षा से वृष्टि जैसे आनन्द की अनुभूति भी होती है।श्रावणी मेला का रंग जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे यहाँ आगन्तुक कांवरियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जलार्पण हेतु रात्रि से हीं कांवरियों का आगमन हो रहा

No comments:
Post a Comment