जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई।केंद्र के मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जमूई स्थित शगुन वाटिका सभागार में कल यानी 24 जून को "सबका साथ सबका विकास सम्मेलन" आयोजित किया गया है जिसके नोडल पदाधिकारी बीपीसीएल के बिक्री पदाधिकारी मो अबु वक़र मालिक जी को केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है जो विगत 15 दिनों से लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू लगे हुए है !और केंद्र के सभी एजेंसी जैसे बैंक द्वारा मुद्रा लोन,जन-धन योजना,प्रधान मंत्री रोजगार योजन के लाभार्थी, गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना के लाभार्थियो को इस कार्यक्रम में सम्मानित करने साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करना है !
आज इसी कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी ने जिले के सभी गैस वितरकों की एक बैठक बुला के अधिक से अधिक उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क गैस का KYC कन्फर्म करके उन्हें उपलब्ध कराना जिम्मेबारी है !बैठक में उनके अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह भी उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किये ! सभी गैस वित्तराक जो बैठक में उपस्थित हुए वो लव-कुश गैस जमूई,मा भवानी गैस एजेंसी से रवि शंकर जी,श्याम इंडेन लक्ष्मीपुर,महादेव इंडेन,श्री कृष्णा गैस एजेंसी चकाई, गौरी इंडेन सोनो,अलीगंज इंडेन अलीगंज,राजश्री गिधौर,मलयपुर ग्रामीण एवं गौरा इंडेन गौरा एजेंसी के वित्तराक बैठक में भाग लिए ओर कल के कार्यक्रम में अधिकतम लाभार्थियो को सम्मानित करने का निश्चित किया गया !
Edited by Prince Dilkhush
जमुई।केंद्र के मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जमूई स्थित शगुन वाटिका सभागार में कल यानी 24 जून को "सबका साथ सबका विकास सम्मेलन" आयोजित किया गया है जिसके नोडल पदाधिकारी बीपीसीएल के बिक्री पदाधिकारी मो अबु वक़र मालिक जी को केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है जो विगत 15 दिनों से लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू लगे हुए है !और केंद्र के सभी एजेंसी जैसे बैंक द्वारा मुद्रा लोन,जन-धन योजना,प्रधान मंत्री रोजगार योजन के लाभार्थी, गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना के लाभार्थियो को इस कार्यक्रम में सम्मानित करने साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करना है !
आज इसी कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी ने जिले के सभी गैस वितरकों की एक बैठक बुला के अधिक से अधिक उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क गैस का KYC कन्फर्म करके उन्हें उपलब्ध कराना जिम्मेबारी है !बैठक में उनके अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह भी उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किये ! सभी गैस वित्तराक जो बैठक में उपस्थित हुए वो लव-कुश गैस जमूई,मा भवानी गैस एजेंसी से रवि शंकर जी,श्याम इंडेन लक्ष्मीपुर,महादेव इंडेन,श्री कृष्णा गैस एजेंसी चकाई, गौरी इंडेन सोनो,अलीगंज इंडेन अलीगंज,राजश्री गिधौर,मलयपुर ग्रामीण एवं गौरा इंडेन गौरा एजेंसी के वित्तराक बैठक में भाग लिए ओर कल के कार्यक्रम में अधिकतम लाभार्थियो को सम्मानित करने का निश्चित किया गया !

No comments:
Post a Comment