जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।
👉 BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।
पटना👉वेतन के आभाव में समुचित ईलाज नहीं करा पाने से कटिहार जिला में एक शिक्षक की हुई मौत पर आक्रोशित BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने आज 16-11-17 सचिवालय, पटना पहुँच कर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव आदि को ज्ञापन सौंपकर बिहार के तीन लाख शिक्षकों का अबिलम्ब पांच माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग है । प्रदेश सचिव आनंद कौशल के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे के आवेदन में शीघ्र भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है । *साथ ही 20 -11-17 को मुख्यमंत्री के बेतिया जिला के भितिहरवा आगमन पर संघ के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतिया जिला संघ के पदाधिकारियों व हजारों शिक्षक के द्वारा अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण धरना व अनशन किये जाने की भी चेतावनी दी गई है ।* इस दौरान सचिवालय में प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के साथ पटना जिला के सक्रिय शिक्षक साथी ऋतु राज जी भी उपस्थित थे ।
👉संघ के द्वारा 16-11-17 को सौपा गया ज्ञापन ।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।
👉 BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।
पटना👉वेतन के आभाव में समुचित ईलाज नहीं करा पाने से कटिहार जिला में एक शिक्षक की हुई मौत पर आक्रोशित BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने आज 16-11-17 सचिवालय, पटना पहुँच कर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव आदि को ज्ञापन सौंपकर बिहार के तीन लाख शिक्षकों का अबिलम्ब पांच माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग है । प्रदेश सचिव आनंद कौशल के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे के आवेदन में शीघ्र भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है । *साथ ही 20 -11-17 को मुख्यमंत्री के बेतिया जिला के भितिहरवा आगमन पर संघ के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतिया जिला संघ के पदाधिकारियों व हजारों शिक्षक के द्वारा अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण धरना व अनशन किये जाने की भी चेतावनी दी गई है ।* इस दौरान सचिवालय में प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के साथ पटना जिला के सक्रिय शिक्षक साथी ऋतु राज जी भी उपस्थित थे ।
👉संघ के द्वारा 16-11-17 को सौपा गया ज्ञापन ।

No comments:
Post a Comment