Monday, 13 November 2017

जमुई👉अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई,दो की मौत।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

जामुई।सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिशन चौक मोड़  के पास सोमबार की रात्रि  करीब 8 बजे अनियंत्रित ट्रक सिमर  के पेड़ से जा टकराई जिसे मौके पर ही चालक सहित दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो
गयी।प्रत्यक्षदर्शी की अनुसार तेज गति से आ रही ट्रक जैसे  ही मिशन मोड़ के पास  पहुंची की चालक अनियंत्रित हो जाने से सिमर पेड़ से जा टकराई ,आवाज़  इतनी तेज थी की आस  पास के लोग वहा पहुंचे  की सिकंदरा निवासी मोइन मिया  50 वर्ष एवं पटाम्बर  गवाँ निवासी युबक  की मौत हो गयी।ट्रक को नंबर बी.आर 46सी5725 बताया गया है वही ट्रक के अगले  हिस्से की पडख़च्चे  उड़ गया है मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जाँच  कर रही है।

No comments:

Post a Comment