Wednesday, 22 November 2017

जमुई👉शिक्षक विनय के निधन से पीड़ित परिवार को एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय सीआरसी की बैठक में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

 जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉प्रदेश सचिव ने किया संघ संगठन से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने की अपील।


जमुई।गिद्धौर प्रखंड के धोबघट संकुल संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय सिमरिया टांड में कार्यरत नवनियुक्त टीईटी पास युवा शिक्षक विनय कुमार उर्फ पप्पु राम का ईलाज के दौरान निधन हो जाने से सभी शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है । बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय धोबघट संकुल में संचालक संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्गीय विनय कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह व सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपने साथी स्व. विनय कुमार के निधन से बेसहारा हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की अपील की ।

बैठक में उपस्थित शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने का प्रस्ताव दिया । जिसे सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए एक दिन का वेतन स्व. विनय कुमार के परिजन को शनिवार तक देने का निर्णय लिया । सहयोग राशि जमा करने के लिए पांच सदस्यों की एक कमिटी बनाई गई । कमिटी के सदस्य के रूप में संजय कुमार मिश्रा, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता आदि का चयन किया गया । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने के निर्णय को मानवता से परिपूर्ण कदम बताते हुए हृदय से आभार प्रकट किया । वहीं प्रदेश सचिव श्री कौशल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अबिलम्ब स्व. विनय कुमार के परिजन को नियमानुसार चार लाख रुपया व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की । बैठक में संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, अरुण मंडल, प्रमोद कुमार, दमयंती कुमारी भारती, अर्जुन कुमार, दयानंद साव, राजीव रंजन, प्रमोद तांती, निरंजन कुमार, शिखा स्वरूप, सरिता सिंह, मीना कुमारी, निर्मला कुमारी, ब्रह्मदेव पासवान, राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment