Wednesday, 20 December 2017

जमुई/शर्मनाक👉 दबंगो ने मजदूर की पिट-पिट कर हत्या की।परिजनों ने किया एनएच जाम।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

जमुई।रान्हन गाँव निवासी शारदा यादव के पुत्र विजय यादव एवं उसी गाँव के संजय साव ने अपनी दबंगई दिखाकर मजदूर सुरेश मांझी को घर से खींचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी|जिससे उसका सिर फट गया और बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा।आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया।जहाँ अधिक रक्तश्राव होने के कारण ईलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया।
बाद में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने रान्हन गाँव के समीप एनएच 333 ए पर मृतक मजदूर की लाश को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया।जाम लगभग आधे घण्टे तक लगा रहा।आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते हुए दबंगो की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात पर अड़े रहे।मौके पर सूचना पाकर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष बीरभद्र कुमार सिंह,अवर निरीक्षक राजेश ठाकुर द्वारा  कारवाई का भरोसा दिलाते हुए काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया।तत्पश्चात बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
वहीं मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की गई|इसके अलावा महादेव सिमरिया निवासी मनोज सिंह के द्वारा भी परिजनों को सांत्वना राशि दी गई।

मृतक के पत्नी के फर्द ब्यान पर दबंग विजय यादव एवं संजय साव के विरुद्ध सिकन्दरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि विजय यादव एवं संजय साव दोनो शराब के नशे में बाईक से शाम में 7:30 बजे के करीब मेरे घर पर आया और जबरदस्ती मेरे पति को धान झारने की बात कहने लगा।इसी क्रम में मेरे पति सुरेश मांझी ने एक दिन बाद झारने की बात कह।
इसी बात पर  लगाने की बात दोनों दबंगो ने मिलकर मेरे पति के सर पर लाठी से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में भी दबंगो ने ले जाने से रोका लेकिन अन्य गाँव ग्रामीणों के पहल करने पर ले जाने दिया।

No comments:

Post a Comment