Tuesday, 30 May 2017

शिक्षा में सुधार के लिए समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू हो- आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush

गरीब-अमीर दोनों के बच्चों को मिले एक समान शिक्षा ।
सरकारी स्कूल -कॉलेज में मुलभुत सुबिधा की कमी से बच्चों की शिक्षा हो रही है प्रभावित ।

शिक्षा में सुधार के लिए अबिलम्ब सरकार को समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू कर छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने का सार्थक प्रयास करना जरुरी है । उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को बच्चों की शिक्षा पर बोलते हुए कही । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि सरकारी स्कूल - कॉलेज में मूलभूत सुबिधा की कमी से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है । सरकार की लापरवाही से बच्चों के शिक्षा की नींव प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही कमजोर पड़ जा रही है । उन्होंने सरकार से बच्चों की शिक्षा पर राजनीति करने के बजाय सच्चे मन से सरकारी स्कूल - कॉलेज को सुबिधा संपन्न बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आज शिक्षामंत्री व शिक्षा अधिकारियों के लापरवाही से सूबे के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से आठ तक में नामांकित सूबे के ढ़ाई करोड़ छात्र को महीनों बाद भी किताब नहीं दी सकी है । बच्चे बिना किताब के ही पढाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गरीब-अमीर दोनों प्रकार के लोगों के बच्चों को एक जैसी शिक्षा देने की व्यवस्था कर बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाया जाय ।

जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush



जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।
           जमुई सीडीपीओ वंदना दास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित सभी 40 बच्चों को 250 - 250 रूपये पोशाक खरीदने के लिए दिए जाएंगे।सेविका राशि का वितरण करेगी और सहायिका उन्हें सहयोग देगी।
      सीडीपीओ वंदना दास ने आगे कहा कि जमुई जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिका पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम का मोनेटरिंग करेगी।
                  पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जारी है।

जमुई पाँच नक्सलियों को फाँसी की सजा के विरोध में पाँच जिले में नक्सली बंदी

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई बिहार झारखंड़ जोनल कमेटी के कथित नक्सली प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने पत्र जारी कर जज ज्योति श्रीवास्तव को ही जन अदालत में मौत की सजा देने की ही बात कह दी
पाँच नक्सलियो को फाँसी की सजा सुनाने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मौक की सजा देने की धमकी दी है
जानकारी के अनुसार जमुई मुंगेर मार्ग पर गंगटा जंगल में सीआरपीएफ की टुकड़ी कर हमला कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने बीते गुरुवार को पांच नक्सलियो को फांसी की सजा सुनाई

इसके विरोध में नक्सलियों ने 28 और 29 मई को मुंगेर ,जमुई,लखीसराय,बांका और भागलपूर में दो दिन का बंद का ऐलान किया है 
नक्सली धमकी के मद्देनजर पांच जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है पुलिस प्रसाशन से लेकर रेल प्रसाशन पूरी तरह चौकस है नक्सल प्रभावित इलाको में छापेमारी अभियान भी चलाया गया है ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त तेज कर दी गई है

Sunday, 28 May 2017

राजग के कार्यकर्ता ने जताया शोक

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)Edited by Prince Dilkhush

(सिकंदरा)प्रखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता मे शोक की लहर दौड पडी! ज्ञात हो कि शनिवार को लोजपा के सासंद रामा सिंह के एकलौते पुत्र सडक दुर्घटना मे मौत हो गइ! इस म्रमाहत घटना से लोकजनशक्ती पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ -साथ राजग खेमो के कार्यकर्ता हतप्रभ है! वही रविवार को प्रखंड के राजग कार्यकर्ता जिसमे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, महामंत्री रंजीत जोशी, उपाध्यक्ष संजय यादव, लोजपा के जिला युवा महासचिव बाबुल सिंह, दलित सेनाधयक्ष सुभाष पासवान, रजनिश कुमार, सहित कइ नेताओ ने शोक संवेदना व्यक्त की है! ......अमित कुमार सविता की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी की बैठक

जमुई(एनएच लाइव के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush


जमुई(सिकंदरा)प्रखंड के कन्या मध्य विधालय के प्रागंण मे रविवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई! इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित ने की, मंच संचालन प्रखंड महामंत्री रंजीत जोशी के द्धारा किया गया! वही मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता वृजनंदन सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी बुथो पर पार्टी के प्रभारी नियुक्त होगे एंव गाँव -गाँव जाकर केन्द्र सरकार के संचालित समाजिक योजनाओ का प्रचार -प्रसार करेगे जिससे ज्यादा से ज्यादा आम लोगो को फायदा पहुचाया जा सके! साथ ही साथ पंडित दीनदयाल की जयंती भी मनाने की बात कही! इस बैठक मे प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, पुव॔ मुखिया हरदेव सिंह,टुनटुन सिंह, अशोक केशरी, जावेद एकवाल ,अनिल दीक्षित सहित प्रखंड के सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजुद थे।

Friday, 26 May 2017

राम चरित मानस महायज्ञ हेतु1001 महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने उठाया कलश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

खैराप्रखंड क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव में शुक्रवार को रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 1001 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. यात्रा अरुणमाबांक स्थित मां भगवती स्थान से शुरू होकर दरिमा, कुरबाटांड होते हुए किउल नदी के कुरबाटांड-हरनी घाट पर समाप्त हुआ जहां कलश में जल भरा गया.तत्पश्चात यात्रा नगर का पगभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ.इस यात्रा में आस पड़ोस के गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.इस दौरान ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.वहीं इस दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव का जयघोष करते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे.मौके पर यज्ञाचार्य देवेंद्र कुमार पांडे एवं पप्पू शास्त्री सहित दर्जनभर पंडित उपस्थित थे.बताते चलें कि अरुणाबांक में शुक्रवार से नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.जिस दौरान अयोध्या से आए प्रवचनकर्ता श्रीरामचरितमानस व श्री हनुमान महिमा का वर्णन प्रवचन के दौरान करेंगे.संपूर्ण इलाके में इस भक्तिमय अनुष्ठान को लेकर धार्मिक माहौल देखा जा सकता है

Wednesday, 24 May 2017

रमजान से पहले हो बकाया वेतन का भुगतान - आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

मासिक वेतन देने में विफल रहे शिक्षामंत्री से संघ ने की त्यागपत्र देने की मांग  ।जिले के उर्दू शिक्षक को 20 माह से तो अन्य को 07 माह से नहीं मिला है वेतन,छाई है भुखमरी।

जिले के प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत करीब छह हजार नियोजित शिक्षक को सरकार व विभाग से महापर्व रमजान से पहले बकाये वेतन देने की मांग बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के द्वारा की गई है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की रमजान के मद्देनजर अबिलम्ब सभी नियोजित शिक्षक के बकाये वेतन का भुगतान करना डीईओ जमुई सुनिश्चित करें । अन्यथा पदाधिकारी व सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि लाखों नियोजित शिक्षक नियमानुसार 14 साल से मासिक वेतन देने की मांग शिक्षा विभाग व सरकार से कर रहे है । उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझ कर नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन का भुगतान करने में अड़ंगा लगाकर सरकार के खिलाफ शिक्षक को आंदोलन करने पर बाध्य कर रहे है ।
 उन्होंने सूबे के शिक्षामंत्री पर अपने अधिकारी पर नियंत्रण नहीं रख पाने व नियोजित शिक्षक को मासिक वेतन देने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे मंत्री पद से त्यागपत्र देने की मांग की है । जानकारी के मुताबिक जिले के नवनियुक्त उर्दू शिक्षक को 20 माह से , तीन प्रखंड के शिक्षक को सात माह से एवं 5 हजार शिक्षक को तीन माह वेतन नहीं दिया जा रहा है । वहीँ  जमुई जिले के उर्दू शिक्षक को 20 माह से जानबूझ कर वेतन नहीं दिए जाने व झाझा , बरहट व जमुई प्रखंड के शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं दिए जाने से सम्बंधित आवेदन मुख्यमंत्री को संघ ने देकर दोषी पर कार्रवाई करने व बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है ।
इधर महीनों से वेतन नहीं मिलने से हजारों नियोजित शिक्षक के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

Saturday, 20 May 2017

दो गाड़ी शराब बरामद,चालक फरार।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग के तीन पुलिया पुल के समीप दो अज्ञात वाहन मे करीब 231 बोतल शराब बरामद हुई है! बताते चले कि प्रखंड मे आए दिन शराब वरामद हो रही है इसका सबसे बडा कारण है कि झारखंड की सीमा की शुरूआत जिले के चकाई प्रखंड से है! इसी रास्ते के द्वारा बडे आराम से शराब तस्कर कीमती लग्जरी गाडियो से शराब के बडे खेम लाकर अन्य जगहो पर पहुचाऐ जाते है लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुसतैदी के कारण शराब तस्करीयो मे हडकंप मचा हुआ है! शराब तस्करीयो मे डर का आलम ऐसा है कि सभी सीमा को पार कर लो लेकिन प्रखंड के सीमा मे प्रवेश करते ही पसीना छुटने लगते है! इसी डर का नतीजा है कि शनिवार को सिकंदरा थाना प्रभारी विवेक भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे ग्शती के दौरान शराब तस्कर शराब से भरे दो अपने  वाहन को छोडकर फरार हो गया, जो एक हूनडयी वाहन जिसका गाडी नम्बर डी .एल 2 सी डब्ल्यू  2455, दुसरा सेनटरो कार जिसका नम्बर बी. आर  2 के 7156 है! वही पुलिस शराब माफियो के विरूद्ध अभियान तेज कर दी है।

Friday, 19 May 2017

विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।अलीगंज जमुई।शुक्रवार को अलीगंज बाजार स्थित राजस्व कचहरी विरान पड़ा था कचहरी में ताला लगा रहा।और दिनभर लोगों की आवाजाही से गुलजार रहने वाला राजस्व कचहरी आज सुनसान पड़ा था।बताते चले कि हल्का कोदवरिया व अलीगंज पंचायत में राजस्व कर्मचारी के पद पर अंबिका यादव कार्यरत थे और गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहा।

शोक सभा का आयोजन।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : अलीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन बीडीओ मो जफर इमाम की अध्यक्षता मे हुई ।मृत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया।साथ ही भगवान  शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।बताते चलें कि गुरूवार को अलीगंज अंचल कार्यालय मे राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका प्रसाद यादव को कार्यालय में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।शोक सभा में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ,कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह,नाजिर बालमुकूनद प्रसाद,प्रदीप सिंह  विनदेशवरी राम के अलावे सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।

अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(अलीगंज) : प्रतिशोध की आग में हुई राजस्व कर्मचारी की हत्या।अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।बताते चले कि मृत यादव नवादा जिला के  कौआकोल प्रखंड के मनननियातरी गाँव के रहने वाले थे।और गाँव में ही राजेंद्र यादव व शेखर यादव से जमीनी विवाद एक लंबे अंतराल से चल रहा था।और एक दुसरे से बदले लेने की दौर जारी था ।शेखर यादव उसी गांव का रहने वाला था ।पहले अंबिका यादव व राजेंद्र यादव मे दस कटठा जमीन के विवाद चल रहा था और विवाद गहराते चला गया।उसी दौरान 2005 मे शेखर यादव ने राजेंद्र यादव के भाई भाभी को चापाकल में बाँधकर पीट पीटकर मारा।और छोटे भाई की हत्या कर दिया।फिर अंबिका यादव ने बदले की भावना से शेखर यादव के घर पर धावा बोलकर घर को ध्वस्त कर दिया और शेखर यादव भी 2006में अपने साथियों के साथ अंबिका यादव के घर पर धावा बोलकर कर्मचारी अंबिका के बहन व भतीजे की हत्या कर दिया।और अब प्रतिशोध की आग जोर पकड़ चुकी थी।फिर बदले की भावना से शेखर यादव ने 2007 मे अंबिका यादव को बड़े पुत्र तरूण यादव की हत्या कर दिया।फिर 2014 मे शेखर यादव की भी हत्या  हो गया। गुरुवार को  घटना का अंजाम देकर अपराधियों ने सरेआम राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका यादव की हत्या कर दिया गया।प्रतिशोध की आग में अब तक 11 लोगों की जाने जा चुकी है।हत्या में मारा गया अपराधी की पहचान भी हो गया मृत अपराधी कौआकोल के धमनी गाँव का बताया जाता है जो शेखर यादव का रिश्ते में बहनोई था।

अनूठा पहल👉सरकार ने की देरी तो शिक्षकों ने दी पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपया का आर्थिक सहयोग।पीड़ित परिजनों को राशि सौंपते वक्त भावुक हो गए सैकड़ों शिक्षक।संघ के अपील पर सभी शिक्षकों ने दो दिन का वेतन देने का लिया बड़ा फैसला।प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री से की पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजा देने की मांग।ऑन ड्यूटी हुई शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ नहीं कर रहे सरकार के आदेश का पालन ।शिक्षक संघ ने डीईओ पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप,आक्रोश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह, कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह आदि की उपस्थिति में सैकड़ों शिक्षक ने दिवंगत शिक्षक मनोज कुमार सिंह व दिवंगत शिक्षक दिनेश महतो के घर जाकर सभी शिक्षकों के द्वारा दिए गए एक दिन के वेतन की राशि से दोनों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया नकद सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । इस दौरान अपने दिवंगत साथी के बेसहारा परिजनों से मिलकर सैकड़ों शिक्षक की आँखे नम हो गई।

मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को शीघ्र नौकरी व मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने ऑन ड्यूटी हुई दोनों शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ द्वारा सरकार के आदेश का पालन नहीं करने व वादा खिलाफी की तीखी निंदा करते हुए डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की । उन्होंने दोनों परिवार को आर्थिक सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे मानवता से परिपूर्ण कदम बताया है ।
 कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने परिजनों को सरकार से अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही । बतातें चलें कि सिकंदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पिरहिंडा में कार्यरत नियोजित शिक्षक मनोज कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय धवाटांड़ में कार्यरत नियोजित शिक्षक दिनेश महतो की मौत दुर्घटना के दौरान हो गई थी । इस घटना के बाद न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के परिजनों व शिक्षकों को डीईओ जमुई आदि के द्वारा स्पष्ट आश्वाशन सार्वजनिक रूप से दिया गया था कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिया जाएगा।

मृतक शिक्षक के बेसहारा हुए परिजनों व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के लगातार अपील किये जाने के वावजूद भी आज तक नौकरी व मुआवजा नहीं दी जा सकी है । जिसके बाद संघ के अपील पर तत्काल सभी शिक्षकों ने बेसहारा हुए दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दो दिन का वेतन देने का बड़ा फैसला लिया गया है । जिसके तहत आज एक दिन के वेतन से एक -एक लाख रूपये दिवंगत शिक्षक के परिजनों को सौंपा गया है । साथ ही पुनः एक दिन का वेतन जमा करने का निर्णय लिया गया है । शिक्षकों के इस कदम का समाज के सभी वर्गों के लोग ने मुक्त कंठ से प्रशंशा की है । इस अवसर पर ललित नारायण मोहन, विपिन कुमार, विमल जी, नीरज सिंह, जीतेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, त्रिपुरारी रजक ,मनोज कुमार, झाझा प्रखंड कार्यकारी उपाध्यक्ष आर्यन वर्णवाल, विवेकानंद सिंह , अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमित सविता, अरबिन्द कुमार, अजित कुमार, रबिन्द्र, जीतेन्द्र ,अजय, मुकेश, अनंत, इमरान, रंजीत रंजन, शशिरंजन कमल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।

नौकरी के दौरान दुर्घटना में हुई दो नियोजित शिक्षक की मौत के महीनो बाद भी सरकार के आदेश के बावजूद  डीईओ द्वारा आश्रितों को नौकरी व मुआवजा नहीं दी गई तो सैकड़ों शिक्षक ने एक - एक लाख का आर्थिक सहयोग तत्काल कर बेसहारा हुए परिजनों के आँसू पोछने का अनूठा पहल किया है ।

सिक्के नही चलने की अफवाह से लोग हो रहे है परेशान।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे पिछले कई दिनो से एक एंव  दो रूपये की सिक्के नही चलने के अफवाह से बाजार के सभी दुकानदार सिक्के लेना बंद कर दिया ,जिससे आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है! सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वाले लोगो को हो रही है! वही इस संबंध मे सुनील गुप्ता, बसंत रजक, रामचंद्र केशरी, सोनू गुप्ता, जय कुमार, आदि लोगो ने बताया कि बाजार मे कोई दुकानदार सिक्का नही ले रहा है जब इस संबंध मे बैंक कर्मचारी से संपर्क की तो उनहोने बताया कि  सिक्के नही चलने की कोई अधिकारी आदेश व सूचना नही है ये सिफ॔ अफवाह मात्र है।

हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
 Edited by Prince Dilkhush

जमुई : गुरुवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गाँव इस्थित बजरंगबली मंदिर के समीप हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक सिवसंकर मांझी की अधयक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष शिवटहल मांझी ने संगठन के बिस्तार पर बल दीया।साथ ही कहा की हम समाज के दलितों ,पिछड़ों के लिए हमेसा  संघर्षः कर उनकी दबी हुई आवाज को बुलंद कणर का काम करेगा।मोके पर  जवाहर मांझी  जीतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

बी.एल.ओ की विशेष बैठक हुई आयोजित।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के अंबेकर भवन के सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड  शिक्षा पदाधिकारी मिथलेशवर प्रसाद की अध्यक्षता मे सभी बी.एल.ओ की विशेष बैठक आयोजित की गई! बैठक को संबोधित करते हुए मिथलेशवर प्रसाद ने कहा कि 25 मई तक मतदाता प्रपत्र मे फोटो शुद्धीकरण का काय॔ शत -प्रतिशत का काय॔ सुनिश्चित करे! उनहोने यह भी कहा कि ग्रीष्मावकाश मे भी विधालय के प्रधान मुख्यालय मे मौजुद रहकर आधार, पोशाक, छात्रव्रति राशि आदि कार्यो का निपटारा करने की भी बात कही! इस मौके पर मनीष पाठक, रवींद्र राजक ,गोपाल कुमार, नरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, रमाकांत कुमार, सुरेश कुमार सहित सभी बी.एल.ओ मौजुद थे।

Thursday, 18 May 2017

ब्रेकिंग👉 जमुई में सनसनीखेज वारदात में तीन हत्या,ऑफिस में घुस कर मारा।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(अलीगंज) : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।खबर जमुई जिले से है।

जहां से तीन-तीन हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।
अपराधियों ने ऑफिस में घुस कर राजस्वकर्मी की हत्या कर दी ।

इसके बाद फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों की गोली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या कर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी भी हत्या कर दी।

मामला जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र का है जहां यह सनसनीखेज वारदात पेश आयी। सबसे पहले अपराधियों ने कौवाकोल नवादा के निवासी राजस्व कर्मचारी अम्बिका प्रसाद यादव को अलीगंज स्थित कार्यालय में घुस कर गोली मार दी जिससे वहीं उसकी मौत हो गयी।

हत्या के बाद फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों की गोली की चपेट में आकर एक ग्रामीण जोगी तांती की भी मौके पर मौत हो गयी वह सोनखर गांव का निवासी बताया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने भाग रहे अपराधी में  एक को पकड़ लिया और पीट-पीट कर वहीं मार डाला । घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जें में ले लिया है।

Wednesday, 17 May 2017

नये जलमीनार का होगा निर्माण सांसद चिराग पासवान ने किया पहल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की वपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

 जमुई(सिकन्दरा) : प्रखंड में भीषण गर्मी से पीने के लिए हाल बेहाल है।जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है। वैसे वैसे प्रखंड में पानी की किल्लत हो रही है।सिकन्दरा बाजार में आधा दर्जन से भी अधिक चापाकल मृतप्राय है।प्रखंडवासी पीने के पानी के लिए हलकान है।

शोभा की वस्तु बनकर रह गई है लोइंडा गाँव की जलमीनार।
प्रखंड में एक मात्र लोइंडा गाँव स्तिथ जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।अर्थात यू कहे कि यह जलमीनार हांथी के दाँत बनकर रह गए है।10 वर्ष पूर्व हुई जलमीनार सिकन्दरा वासियों को चुल्लूभर पानी भी नसीब नही हुई है।इस पर सारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सांसद ने भी चालु कराने की पहल की गई।लेकिन कोई सार्थक नतीजा सामने निकल कर नही आया।वहीं जलसंसाधन विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि पाइप बिछा दी गई है।सिकन्दरा बाजार की भूमि ऊपर होने के कारण जलमीनार से जल नही खिंच पा रहा है।जिससे जाहिर होता है कि भविष्य में भी सिकन्दरा बाजार की भूमि ऊपर होने के कारण बाजार वासियों को जलमीनार का पानी नसीब नही होगा।

सिकन्दरा प्रखंडवासियों को जल की समस्या को देखते हुए 9मई2017 को बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री कृष्णानन्द प्रसाद वर्मा एवं सचिव को पत्र लिखकर सिकन्दरा बाजार में नये जलमीनार की निर्माण की मांग की गई।इस पत्र में कहा गया है कि सिकन्दरा बाजार में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग समान खरीदने एवं व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए आते है।पानी की किल्लत से आने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस समस्या के समाधान हेतु जलमीनार अतिआवश्यक है।

प्रखंड के क्षेत्रफल और आवादी।
प्रखंड में कुल 14 पंचायत अनारक्षित है।इसका क्षेत्रफल 184.01 कि०मी०,जनसंख्या 169874 है।
इतनी बड़ी आबादी में मात्र एक जलमीनार है वो भी अर्धनिर्मित है।इसलिए बाजार में जलमीनार का होना अतिआवश्यक है।जिससे काफी हद तक जल की समस्या पर निजात पाया जा सकता है।बाजार में जल की इतनी किल्लत है कि लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर है।वहीं पानी बेचने वालों की चांदी है।


सांसद की पहल का प्रखंडवासियों ने किया स्वागत।

जलमीनार के निर्माण के पहल को सांसद का प्रखंड के सभी वर्गों के लोगो ने स्वागत किया है।वहीं प्रखंड के समाजसेवी गुड्डू यादव,प्रखंड प्रमुख रानी देवी,पैक्स सदस्य विजय गुप्ता, मुखिया पति बाबूलाल यादव,रंजीत जोशी,संजय यादव,जय कुमार गुप्ता,रविशंकर पाण्डेय, सुशील मंडल सहित सभी लोगो ने सांसद की इस पहल की सराहना की है।जलमीनार के निर्माण के पहल में सबसे ज्यादा योगदान स्थानीय नेता सह दलित सेनाध्यक्ष सुभाष पासवान की है।अगर नये जलमीनार का निर्माण हो जाता है तो सिकन्दरावासियों के लिए ये मिल का पत्थर साबित होगा।अब देखना है कि इस पहल का कितना असर होता है।

कार्य मे शिथिलता वरतने वाले बीएलओ पर होगी करवाई।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकन्दरा) : प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह सहायक प्रबंधक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली शुद्दिकरण निर्वाचक सूची में गुणवत्ता में वृद्धि के लिए अवशिष्ट निर्वाचकों तथा ब्लैक एंड व्हाइट छाया चित्रों के स्थान पर निर्वाचकों से गुणवत्तापूर्ण रंगीन छाया चित्र प्रखंड के बीएलओ द्वारा शतप्रतिशत कार्य नही सम्पन्न करने वाले बीएलओ पर या 20 ऐसे बीएलओ है जो कार्य मे शिथिलता या लापरवाही बरत रहे है उन सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं।स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर दे नही तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची कर्मी मनीष पाठक ने दी।

घूसखोर डीईओ ही है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का रोड़ा -आनंद।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


एक डीईओ की गिरफ्तारी से विभाग में वयाप्त भ्रष्ट्राचार हुआ उजागर ।
जमुई में घुसखोरी की मंशा से नहीं दिया जा रहा है वेतन ।

जमुई :
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को ऊँचाई पर ले जाने की बात करते है और डीईओ जैसे बड़े पदाधिकारी खुले आम बेख़ौफ़ घुसखोरी कर पूरी व्यवस्था को चौपट करने पर ही तुले हुए है ।
उन्होंने कहा कि एक डीईओ की गिरफ़्तारी से यह साफ हो गया कि शिक्षकों का महीनो तक बिना बजह के वेतन रोकने के पीछे सिर्फ घुस लिए जाने की मंशा ही रही है ।
 उन्होंने कहा कि जमुई में भी घुस लिए जाने की मंशा से नवनियुक्त उंर्दु व सामान्य शिक्षकों को डीडीसी व एसडीओ के आदेश के वावजूद भी  20 माह से बकाया वेतन, प्रशिक्षित शिक्षकों के 12 माह का बकाया ग्रेड पे, मृत शिक्षक के आश्रित को चार लाख रुपया,  दक्षता परीक्षा पास सिकंदरा के सैकड़ों शिक्षक को वेतन बृद्धि की राशि का पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिसकी पुनः शिकायत जिलाधिकारी जमुई व निगरानी विभाग से की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी भ्रष्ट्र पदाधिकारियों के चंगुल से शिक्षकों को बचाने के लिए अंतिम साँस तक भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जंग लड़ता रहूँगा ।
घूसखोर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है । उक्त बातें बुधबार को सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद हारून को घुस लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने संघ के कार्यालय में कही । 

Tuesday, 16 May 2017

जदयू जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जदयू जिला अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने नगर पंचायत झाझा , जमुई के तहत गणेशी मंदिर होते हुए गौशाला तक पक्का नाला का निर्माण , वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत खलाशी मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण तथा वार्ड संख्या 19 के तहत पुरानी बाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए जिलापदाधिकारी को आवेदन देकर जाँच की गुहार लगायी थी।

जिलापदाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय  कमिटी गठित कर निष्पक्ष जाँच करने का निर्देश दिया।कमिटी ने जाँच में निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन करने तथा उक्त तीनों कार्यों में अनियमितता बरते जाने को सही ठहराया।सम्बंधित कमिटी ने जाँच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंप दिया है।

उधर जदयू जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्रतिवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता के लिये नगर पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रथम दृष्टया दोषी दिखते हैं।अतः ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाना चाहिए।
              

वादा से मुकरे सीएम तो 1974 से भी बड़ा होगा आंदोलन: आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जमुई। मुख्यमंत्री सूबे के नियोजित शिक्षक से किए वादा के अनुरूप सातवां वेतन व समान सेवाशर्त लागू करे। अन्यथा सूबे के सरकार के खिलाफ राज्य के लाखों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगें। उक्त बातें मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने चकाई के बोंगी में आयोजित संघ के बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन व बच्चों को किताब जैसे मूलभूत सुविधा देने में भी राजनीति कर रही है। जिससे राज्य भर के शिक्षक आहात व आक्रोशित हैं। प्रदेश सचिव श्री सिंह ने अविलंब मुख्यमंत्री से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, नियमित शिक्षक की भांति समान सेवाशर्त व सातवां वेतन देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, अप्रशिक्षित शिक्षक को 01 जुलाई 2015 से ग्रेड पे देने, बकाया वेतन देने, बच्चों को अविलंब किताब देने आदि की मांग की है ।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि नियोजित शिक्षक को सरकार शीघ्र राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए शीघ्र सभी सुविधा दे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षक वेतन के बिना भूखमरी से जूझ रहे है और विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। उन्होंने अविलंब बकाया वेतन व बच्चों को किताब देने की मांग की है ।
बैठक में पंचायत के मुखिया चंदा हेम्ब्रम ने भी शिक्षकों व बच्चों के समस्या का समाधान में सहयोग करने की बात कही । बैठक में कार्यकारी उपसचिव सुरेशचंद्र यादव, राजीव रंजन, गिधौर के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रकाश पंडित, चंदा कुमारी गुप्ता, रामाश्रय प्रसाद, मनोज वर्णवाल, आसुतोष कुमार, संजय वर्णवाल, वासुदेव ठाकुर, रंजीत आजाद, सीता सिंह, सूचित किरण, मीरा कुमारी, मो. हनीफ, कारू पंडित, सुजीत कुमार, राकेश, पंकज सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

दिव्यांग शिविर का आयोजन।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के परिसर मे मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया!इस शिविर मे सैकडो दिव्यांगो का जाॅच चिकित्सक के द्वारा किया गया! ज्ञात हो कि इस शिविर जिले के सभी प्रखंडो मे सासंद चिराग पासवान के सौजन्य से किया जा रहा है! शिविर मे जाॅच के दौरान दिवयांगो को उपकरण का वितरण किया गया, जिसमे ट्राई साईकिल, बैशाखी, सहित कई उपकरण वितरित किए गए! इस शिविर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, लोजपा के जिलाधयक्ष मोतीउलालह, युवा महासचिव बाबुल सिंह,प्रखंड प्रमुख रानी देवी, विजय गुप्ता, सहित सैकडो लोग मौजुद थे।

Monday, 15 May 2017

दो शराब तस्कर गिरफतार।

जमुई(एनएच लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे शराब तस्करीयो पर नकेल कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है! इसी को लेकर प्रखंड मे शराब माफियो के खिलाफ लगातार सघन अभियान जारी है! जिससे शराब माफियो मे हडकंप मचा हुआ है! वही सोमवार को सिकंदरा थाना के अवर निरिक्षक के राजेश कुमार ठाकुर नेतृत्व मे सघन अभियान के दौरान सिकंदरा चौक पर दो शराब तस्कर को गिरफतार किया गया! इस सम्बन्ध मे अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ये दोनो तस्कर शेखपुरा जिले के चेवाडा प्रखंड के अंतर्गत बरारी बिघा निवासी शशि चौहान और जयराम चौहान है गिरफतार तस्करो को मध निषेध कानुन के तहत न्यायिक हिरासत मे जमुई जेल भेज दिया गया।

Saturday, 13 May 2017

जमुई ब्रेकिंग/ चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो और साइकिल की टक्कर में एक की मौत,चार गम्भीर रूप से घायल।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई : चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो और साइकिल की टक्कर में एक की मौत,चार गम्भीर रूप से घायल।चकाई थाना के पंचमुखी मोड़ मृतक मो तस्लीम चकाई थाना क्षेत्र के द्वरियाटिल्लहा गांव का रहने वाला बताया जाता है।जो चकाई ट्यूशन पढ़ने आया था इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कारिपो ने साईकल सवार को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।
 वही स्कार्पियो शेखपुरा जिला का बताया जाता है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 मृतक :-  मो तस्लीम 14 वर्ष दसवीं कक्षा का छात्र है।

घायल :- 1  रूपा कुमारी ग्राम बाघा चकाई।
2  चेतन सिंह ग्राम करण्डेय
3  बिट्टू सिंह ग्राम बरबीघा
 4  चालक अरविन्द चौधरी ग्राम बरबीघा तथा एक अन्य जो अपना नाम नही बता पा रहा है।

Thursday, 11 May 2017

भाजपा द्वारा आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार हुए शामिल।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकन्दरा):पंडित दिन दयालों के विचारों व उनके सिद्धान्तों को जन जन पहुंचाने के लिए पार्टी ने एक कार्य योजना बनाई है|जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कैम्प कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों  व उनकी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुँचायेगे|उक्त बातें गुरुवार की दोपहर आदर्श मध्य विद्यालय सिकन्दरा में भाजपा द्वारा आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कही|

उन्होंने कहा कि एक साल,छः महीने एवं 15 दिनों के लिए विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाएगा|जिसमे 300 कार्यकर्ता पूर्णकालिक समय देकर अपनी भागीदारी निभायेगें|और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचायेगे|उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 62 हजार मतदान केंद्र हैं।

इस 62 हजार केंद्रों पर पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताएंगे|प्रतिपक्ष के नेता डॉ कुमार ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की चर्चा करते हुए कहा कि आज बेटियो के अपेक्षा बेटो की संख्या अधिक है|जो चिंता का विषय है|भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि बेटियो को बचाना है|पंडित दीनदयाल का सपना कैसे साकार हो इसके लिए प्रत्येक बूथों पर एक बूथ पालक बनाना है|केंद्र की प्रायोजित योजनाओ की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है|

जिसमें 1 करोड़ तीन लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ने का काम किया है|उन्होंने कहा कि 18645 गांव ऐसे हैं जहाँ बिजली देखी ही नही थी कि बिजली क्या होता है|लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयास से आज 13 हजार गांवो में बिजली पहुँच चुकी है|बिहार बिजली के मामले में स्वावलंबी बने इसके लिए केंद्र सरकार ने 4 हजार अल्ट्रा मेगा वाट प्रोजेक्ट लगाने का फैसला किया है|ततपश्चात प्रतिपक्ष नेता ने बिहार सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि शराबबंदी तो गई पर शराब की होम डिलिवरी आज भी चालू है|

नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियो को संरक्षण देकर बचाने का काम कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण लालू यादव है|वह लालू यादव जिसका इतिहास घोटालों से चर्चित रही है|15 वर्षो में लालू ने चारा,अलकतरा,दवा सहित कई अन्य घोटालों में चर्चित हैं|जिसमे वे सजायाफ्ता हैं|इससे पूर्व नेताओ ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की|इस दौरान कांग्रेस नेता जगदीश दास एवं मदन चंद्रवंशी ने प्रतिपक्ष के नेता के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया|जिसे नेता के द्वारा उक्त दोनों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया|


इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भाष्कर सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह,भाजपा नेता महावीर पासवान,विवेक कुमार सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,मनोज सिंह,युवा नेता माधव सिंह,महामंत्री रंजीत जोशी,संजय यादव,अनिल दीक्षित,दिलीप पासवान,बाबुल सिंह,मदन कुमार,कृष्णा चंद्रवंशी,टुनटुन स्वर्णकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Wednesday, 10 May 2017

सड़क दुर्घटना में नवदंपत्ति सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।


जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकन्दरा):बुधवार की शाम सिकन्दरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए पर झखराज स्थान धधौर के समीप सड़क दुर्घटना में नवदंपत्ति सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए|घायल नवदंपत्ति जोड़े को चिंताजनक स्थिति देख ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया|वहीं चालक एवं एक अन्य उस पर सवार बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया|जानकारी के अनुसार लूटोत गांव से नवदंपत्ति जोड़े विवाहोपरांत ऑल्टो मारुति वाहन से वापस अपने घर लौना परसा (तारापुर) लौट रहे थे|इसी बीच सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग एनएच 333 ए पर झखराज स्थान के समीप वाहन तेज गति में रहने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जाकर जबर्दस्त टक्कर मार दी|टक्कर इतना जोरदार की वाहन के परखच्चे उड़ गए|जिससे उस पर सवार नवदंपत्ति जोड़े में विक्की एवं कविता एवं चालक राजीव कुमार व 15 वर्षीय बालक श्यामसुन्दर कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए|नवदंपत्ति जोड़े को जहाँ चिंताजनक स्थिति देखते हुए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया|वहीं चालक एवं बालक को सिकन्दरा अस्पताल लाया |जहाँ बेहतर इलाज के लिए तुरंत जमुई रेफर कर दिया गया|ईधर दुल्हन की स्थिति नाजुक बनी है|पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है|

लोक जनशक्ति पार्टी की एक समीक्षात्मक बैठक जिला प्रधान कार्यालय जमुई में हुई आयोजित।

 जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी,जमुई की एक समीक्षात्मक बैठक जिला प्रधान कार्यालय जमुई में हुई जिसकी अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष मो० मोती उल्लाह ने की। उक्त बैठक में सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष​ एवं सभी लोजपा प्रखंड अध्यक्ष​ मौजूद रहे।

इस बैठक में सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों​ एवं प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 15,16,17 एवं 18.05.2017 को प्रखंड मुख्यालयों में लगने वाले दिव्यांग शिविर में सभी को अपने अपने प्रखडों में उपस्थिति अनिवार्य है।

साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि लोजपा के संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को प्रखंड मिडिया प्रभारी एवं प्रखंड प्रधान महासचिव मनोनित करना है एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने अपने प्रखडों में पंचायत अध्यक्ष मनोनित करें एवं पंचायत कमिटी का गठन करें।
साथ ही सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि आप सभी भी अपने अपने प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष मनोनित करें एवं प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित करें कि सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष मनोनित करें एवं पंचायत अध्यक्ष पंचायत कमिटी का गठन करें।

मौके पर लोजपा छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अल्लाउद्धिन अंसारी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रेम चौधरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयन्नदन प्रसाद, लोजपा जिला प्रधान महासचिव श्याम सुन्दर पासवान जी, लोजपा जमुई प्रखंड अध्यक्ष उमेश मंडल,बरहट प्रखंड अध्यक्ष विमल वर्मा, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष सुमन पाण्डेय,झाझा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान,सोनो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष बखौरी पासवान जी, सिकन्दरा प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो, झाझा नगर अध्यक्ष पप्पु सिन्हा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tuesday, 9 May 2017

एम्बुलेंस को विधायक ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई
(अलीगंज): एम्बुलेंस
को विधायक ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना।अलीगंज अस्पताल में मंगलवार को सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने विधिवत हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हेलथ विभाग के दारा जीवन रक्षक उपकरणो से लैस एंबुलेनस अलीगंज वासियो को उपलब्ध कराया गया है।अब लोगों को हर सुविधा मिलेगी।अब मरीजों को पटना व अन्य जगहों पर जाने में आसानी होगी।विधायक ने कहा कि 14 जिलों में बीस जीवन रक्षक एंबुलेनस हेलथ विभाग उपलब्ध कराया जिसमें जमुई जिले के सबसे दुर्गम प्रखंड अलीगंज को काफी प्रयास कर जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एमबुलेंस उपलब्ध कराया गया।विधायक ने उद्घाटन के बाद अस्पताल के प्रसव वार्ड ,स्टोर रूम घुमकर हर स्थिति का जानकारियाँ लिया और चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई व मरीजों हर सुविधा उपलब्ध कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया।मौके डा बी के  राय , बीसीएम संतोष सिह ,अमित कुमार ,डॉ सुफेनदर यादव,पर खंड अध्यक्ष जोगन यादव, पुलिस निरीक्षक विशेष कुमार ,राजकुमार यादवेनदु ,पूर्व मुखिया जनारदन यादव, चंद्रशेखर आजाद के अलावे कई गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जमुई सिविल कोर्ट परिसर में पनशाला का उद्घाटन।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.


जमुई : मंगलवार को सिविल कोर्ट के पश्चिमी परिसर में एक पनशाला का उद्घाटन किया गया। वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह के प्रेरणा से अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा स्थापित इस प्रयास की सराहना करते हुए जिला एवम् सत्र न्यायाधीश वायु नन्दन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अधिवक्ता के इस सद्प्रयास से कोर्ट कैम्पस में आने वाले लोगों को शुद्ध एवम् शीतल पेय जल उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट कैंपस में आनेवाले मुवक्किलों एवम् अन्य लोगों की जनसुविधाओं के उन्नयन हेतु अन्य सक्षम लीगों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि कोर्ट कैम्पस में आने वाले गरीब वृद्ध एवम् लाचार महिलाओं के लिए पेयजल के साथ-साथ चना, खीरा एवम् तरबूज की भी व्यवस्था की गयी है। श्री अमित ने आगे बताया कि उनके गुरु व् अभिभावक तुल्य वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह द्वारा जब मुकदमे के सिलसिले में आने वाले लोगों की इस समस्या की ओर चर्चा की तो बजाय सामूहिक प्रयास के व्यक्तिगत प्रयास से इसे प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अवसर पर ए डी जे 3 विश्व्नाथ सिंह, एडीजे-2 विक्रम सिंह, सीजेएम शशिभूषण ट्रिपाठी ए सीजेएम, एसीजेएम 2 ललन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एन. के यादव सहित जिला विविज्ञ संघ के महासचिव सकलदेव यादव, सीताराम सिंह, शिशिर दुबे, इंदुभूषण, सुरेन्द्र साव, राजीव रंजन, रामस्वरूप यादव आदि उपस्थित थे।

Sunday, 7 May 2017

पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहे एक 12 चक्का ट्रेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

 जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : शनिवार की देर रात तकरीबन 12 बजे के करीब सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 पर बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरेन पुल के समिप पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहे एक 12 चक्का ट्रेलर वाहन संख्या बी0 आर0 जीरो0 वन जी0बी0 8144 के ब्रेक पाइप फट जाने से पूल से तकरीबन  50 फीट दूर गडढे मे जाकर दूर्घटना हो ग ई , जिस कारन ट्रक वाहन बूरी  तरह छति ग्रस्त हो गया  ! लक्खीसराय निवासी चालक चंदन कुमार ने बताया कि चिरैन पुल  के ढलाई के समिप प्रवेश करते ही ब्रेक का पाईप फट जाने से ब्रेक फेल हो गया जिस कारन यह दुर्घटना हूई हे ! ट्रक वाहन मालिक बैगुसराय का बताया गया हे  ! बताते चले कि उक्त स्थल पर  सड़क का काफी ढलाऊ तथा तीखा मौड़ होने की वजह से हमैशा छोटी और बड़ी वाहने दुर्घटना ग्रस्त होते रहती हे तथा वाहनों पर सवार यात्री तथा चालक बूरी तरह घायल होते रहते हे , कभी कभी तो क ई यात्रियों व चालक की दुर्घटना स्थल पर मौत हो जाती हे !

ट्रेन से गिरकर युवक घायल ।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush
जमुई(सिमुलतला) : सिमुलतला झाझा रेलखण्ड के मध्य कटोरवा ब्रिज के निकट रविवार की सुबह हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौबीस वर्षीय युवक गीर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जानकारी के अनुसार उक्त घायल युवक घायलावस्था में ही किसी तरह लीलावरण गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने मरहम पट्टी कर स्थानीय पुलिस को सुचना दिया सुचना पाकर पुलिस उक्त युवक को एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को खतरे से बाहर बताया, उक्त युवक का नाम मिठू पासवान, पिता बिनोद पासवान जो बंगाल के दुर्गापुर, थाना खारिदपुर, जिला बर्दवान का रहने वाला है थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन से गिरा है मैंने इसके मोबाईल से इसके साथ चल रहे दोस्तों को सुचना दिया जो जमुई से वापस आकर उक्त युवक को अपने घर ले गया

Saturday, 6 May 2017

संघ के सदस्यों ने समान काम समान वेतन के लिए किया पूजा,मांगी मन्नतें।


जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.

जमुई : एकादशी के दिन नियोजित शिक्षक के पूर्ण वेतनमान के मांग की पूर्ति के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुँचकर बाबा भोलेनाथ के सामने माथा टेका ।पूर्ण वेतनमान मिलते ही सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम मंदिर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का लिया संकल्प ।

बिहार राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक के लिए मई 2017 के दूसरे सप्ताह में समान काम - समान वेतन को लेकर माननीय हाइकोर्ट पटना में होने वाले सुनवाई में भाग लेने से पहले आज दिनांक 06 मई को देवघर पहुँचकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरण कुमार, प्रदेश सचिव श्री आनंद कौशल के साथ समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र रॉय, बांका के जिला महासचिव श्री हीरालाल प्रकाश यादव, जमुई के जिला संयोजक श्री ललित नारायण मोहन, बांका के जिला संयोजक श्री हेमंत दुबे, चकाई के मीडिया प्रभारी श्री बबलू दुबे, झाझा के श्री मनोज रंजन आदि ने बाबा भोलेनाथ - माता पार्वती आदि के सामने माथा टेकते हुए पूजा अर्चना कर सभी नियोजित शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान के लिए मन्नते मांगी ।

पूजा के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार जी व प्रदेश सचिव श्री आनंद कौशल जी के द्वारा मंदिर में बाबा भोले नाथ की असीम कृपा से समान काम समान वेतन सभी नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार के द्वारा लागु करते ही सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम मंदिर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का संकल्प लिया गया है ।
आप सभी से भी निवेदन है कि ईश्वर से प्रार्थना करें कि होने वाले अगली सुनवाई में सभी नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन जरूर मिल जाय ।
धन्यवाद

Friday, 5 May 2017

गिद्धौर लालकोठी के पीछे पुलिया से एक अज्ञात युवक की मिली लाश से इलाके में सनसनी। 35 वर्षीय अज्ञात युवक की कहीं अन्य स्थान पर अज्ञात अपराधियों ने की नृशंश हत्या।साक्ष्य छुपाने को ले लाश को जलाने का किया गया प्रयास।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.


अब तक नहीं हो सकी लाश की शिनाख्त।पुलिस मामले की कर रही तहकीकात।घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त।

हत्या कर लाश को फेकने के लिए सेफ जोन बना गिद्धौर।पुलिस मामले की कर रही तहकिकात।पूर्व में भी इस तरह की यहां हो चुकी है वारदात।

गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर की दुरी पर मुख्य राजमार्ग से सटे लालकोठी के पीछे बाईपास सड़क के निकट पुलिया के पास अधजली अवस्था में मृत पाये गये एक अज्ञात युवक की अहले सुबह लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि सुबह जब स्थानीय ग्रामीण लालकोठी के पीछे बहियार में शौच करने के लिए गए तो उनकी नजर उक्त पुलिया में अधजली अवस्था में पड़े एक अज्ञात युवक की लाश पर पड़ी।आनन फानन में घबराकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को दी गयी।पुलिया में अज्ञात युवक के अधजले अवस्था में लाश कैसे और कहां से आई यह एक बड़ा सवाल है? उक्त घटना की खबर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रसासन को दिए जाने पर सुचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार मामले की छानबीन में जूटे हुए हैं,लेकिन घटना को ले कई घंटे बीत जाने के बाद काफी छानबीन करने के बाद भी अधजली अवस्था में मृत पाये गए इस अज्ञात युवक के लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है।लगभग 35 वर्ष के उम्र के इस अज्ञात युवक की अधजली अवस्था में लाश पाये जाने के मामले को ले आसपास के ग्रामीणों से लाश के बारे में पुछताछ करने की कोशिश की गयी लेकिन कहीं से भी घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका।लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं किसी अन्य जगह पर उक्त युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा पहले हत्या की गयी,व बाद में मृतक युवक के लाश की पहचान छुपाने की मंशा से अपराधियों द्वारा लाश को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर,ज्वलनशील पदार्थ को छिड़ककर जला दिया गया।युवक की हत्या किन कारणों से और क्यूं हुई होगी इस विषय पर पुलिसिया अनुसंधान जारी है.फिलहाल गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा उक्त मृत युवक की लाश को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।
कहते हैं थानाध्यक्ष👉वहीं उक्त मामले को ले गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को ले घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान जारी है,जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होगा।खैर जो भी हो एक जवान युवक की नृशंश हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गये इस कुत्सित प्रयास से जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को साफ देखा जा सकता है।

Thursday, 4 May 2017

जमुई के अलीगंज बीईओ का हार्ट अटैक से मौत।

 जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.

जमुई(अलीगंज) : अलीगंज बीईओ का हार्ट अटैक से मौत।अलीगंज प्रखंड मे पदसथापित  परखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्वेशदत मिश्र का निधन गुरूवार की दोपहर अचानक हार्ट अटैक होने से हो गया।बताते चलें कि वे गुरूवार को कार्यालय आये और अचानक सीने में दर्द कि शिकायत किया ।और वहा से उन्हें नवादा एमबुलेनस से ले जाया रहा था कि रास्ते मे दम तोड़ दिया।कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।वे कदम कुआ पटना के रहने वाले थे।इनके निधन की समाचार से परखंड के तमाम शिक्षको में शोक की लहर है। बताते चले कि वे काफी मृदुल स्वभाव व मिलनसार थे और शिक्षको के साथ बड़े ही सरल तरीका से गाइड करते थे और शिक्षको से काफी लगाव रखते थे ये वर्ष 2015से पदस्थापित थे और नवम्बर 2017 में सेवानिवृत्त हो जाते।ये पीछे भरा पुरा छोड़ गये ।एक पुञ व एक पुञी व पत्नी है।बीआर सी में शिक्षकों के दारा शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करने की प्राथॅना किया गया।घटना की समाचार पुरे परखंड में आग की तरह फैल गयी।मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम,सिकंदरा बीईओ मिथलेशवर शर्मा,डॉ बी के राय,बीसीएम संतोष सिंह,समाजसेवी सह किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा,शशिभुषण सिह,सुनील कुमार,मृत्युनजय कुमार,जवाहर प्रसाद यादव,विमलेश कुमार,शिक्षिका कुमारी शांतिनंदा,बबिता कुमारी,राखी रानी,मो उमर,अजय सिंह ,रूपलाल चौधरी,अलख निरंजन,बीआरपी ईशवरी यादव,नीरज कुमार ,धीरेनदर सिंह ,आनंदलाल पाठक,मसुदन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिका व गणमान्य लोग मौजूद थे।