Friday, 23 June 2017

 जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता कि रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush



जमुई।राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने की अपील।अलीगंज जमुई।गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गाँवो का दौरा अखिल भारतीय क्षञिय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने किया।क्षेञ भ्रमण के दौरान प्रखंड के दरखा ,अलीगंज ,बालडा ,संगमा,कोलहाना,मानपुर ,महना ,आढा ,पलसा बुजूगॅआदि गाँवो का दौरा कर 25 जूनी017 दिन रविवार को राज्य स्तरीय बैठक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार के आवास पर दिन के 11बजे से आयोजित होगी ।जिसमें महासभा के सभी लोगों से अपील है कि बडी संखया मे जुटकर बैठक में भाग लें।मौके पर दशरथ राम,मदन कुमार चंद्रवंशी (लखीसराय)विनोद कुमार,मनु राम,बालक राम आशो राम ,गया राम,सीताराम चंदरवंशी सहित बड़ी संख्या मे महासभा के लोग मौजूद थे।
जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

जमुई।केंद्र के मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जमूई स्थित शगुन वाटिका सभागार में कल यानी 24 जून को "सबका साथ सबका विकास सम्मेलन" आयोजित किया गया है जिसके  नोडल पदाधिकारी बीपीसीएल के बिक्री पदाधिकारी मो अबु वक़र मालिक जी को केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है जो विगत 15 दिनों से लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू लगे हुए है !और केंद्र के सभी एजेंसी जैसे बैंक द्वारा मुद्रा लोन,जन-धन योजना,प्रधान मंत्री रोजगार योजन के लाभार्थी, गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना के लाभार्थियो को इस कार्यक्रम में सम्मानित करने साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करना है !
आज इसी कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी ने जिले के सभी गैस वितरकों की एक बैठक बुला के अधिक से अधिक उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क गैस का  KYC कन्फर्म करके उन्हें उपलब्ध कराना जिम्मेबारी है !बैठक में उनके अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह भी उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किये ! सभी गैस वित्तराक जो बैठक में उपस्थित हुए वो लव-कुश गैस जमूई,मा भवानी गैस एजेंसी से रवि शंकर जी,श्याम इंडेन लक्ष्मीपुर,महादेव इंडेन,श्री कृष्णा गैस एजेंसी चकाई, गौरी इंडेन सोनो,अलीगंज इंडेन अलीगंज,राजश्री गिधौर,मलयपुर ग्रामीण एवं गौरा इंडेन गौरा एजेंसी के वित्तराक बैठक में भाग लिए ओर कल के कार्यक्रम में अधिकतम लाभार्थियो को सम्मानित करने का निश्चित किया गया !

Saturday, 17 June 2017

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश । बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल । मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने जारी किया आदेश ।

 जमुई एनएच लाइव बिहार से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush



👉अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश ।
बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल ।
मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने  जारी किया आदेश ।

जमुई।नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन को गंभीरता से हुए अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ईद से पहले वेतन देने का आदेश दिया है ।
जिले भर के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले करने की मांग को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में संघ एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा है । साथ ही डीईओ, डीपीओ (स्थापना) को भी मांग पत्र संघ के द्वारा दी गई है । जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने बकाया वेतन देने का आदेश जारी किया है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने बताया कि नवनियुक्त उर्दू /सामान्य शिक्षक का 22 माह से, जमुई, झाझा , बरहट प्रखंड के लगभग 11 सौ शिक्षक का 08 माह से तथा सिकंदरा, अलीगंज , चकाई, सोनो, गिधौर, लक्ष्मीपुर, खैरा प्रखंड के लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षक को चार माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गई है । साथ ही सम्बर्धन कोर्स करके प्रशिक्षित हो चुके तथा टीईटी पास प्रशिक्षित शिक्षक के बकाया ग्रेड पे , दक्षता परीक्षा पास शिक्षक के बकाया वेतन बृद्धि की राशि, आकस्कमिक निधन हो चुके नियोजित शिक्षक के परिजन को चार लाख रुपया व अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि शीघ्र देने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि वेतन /एरियर नहीं मिलने से शिक्षकों को भुखमरी से जूझना पड़ रहा है साथ ही ईद पर्व के अवसर पर भी मायूसी छाई हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन मद की राशि जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाते हुए ईद से पहले भुगतान करने का आदेश दिया गया है । साथ ही शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को संजीदगी दिखाते हुए महापर्व ईद से पहले जिले के सभी नियोजित शिक्षक को बकाया वेतन देने की बात कही है । इस अवसर पर पंकज प्रकाश बच्चन, संतोष प्रसाद सिंह, मुरारी शर्मा, जितेश सिंह, भोला कुमार, अभय सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Tuesday, 13 June 2017

👉हाइकोर्ट ने पूछा बिना किताब के बच्चे कैसे करेंगे बेहतर परफॉर्मेंस। 👉प्रधान सचिव ने सदेह उपस्थित होकर दिया जबाब।माननीय न्यायाधीश ने आदेश रखा सुरक्षित। 👉याचिका कर्ता के द्वारा 14 को दिया जाएगा प्रधान सचिव के प्रतिस्पथ का जबाब। 👉14 जून को किताब नहीं देने के मामले पर पारित हो सकता है आदेश।

जमुई, एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।Edited by Prince Dilkhush

जमुई : किताब नहीं देने से सम्बंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के माननीय न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन से पूछा बिना किताब का बच्चे कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे ।
बिहार के सरकारी विद्यालय में नामांकित लगभग ढ़ाई करोड़ छात्र- छात्रा को शैक्षिणिक सत्र 2017-18 की पढ़ाई प्रारंभ होने के दो माह बाद भी सरकार द्वारा आरटीई के तहत दी जाने वाली निःशुल्क किताब नहीं दिए जाने पर माननीय हाइकोर्ट के आदेश पर मंगलवार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सदेह उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है।

इस दौरान वो माननीय न्यायाधीश के आरटीई एक्ट के उलंघन जैसे सवाल का जबाब नहीं दे सके ।
 जमुई जिले के गिद्धौर निवासी सह शिक्षा प्रेमी आनंद कौशल सिंह द्वारा माननीय हाइकोर्ट में बच्चों को किताब नहीं दिए जाने के मामले में दायर CWJC-8250/2017  जनहित याचिका की सुनवाई के बाद माननीय न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने  आदेश सुरक्षित रख लिया है ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए याचिका कर्ता आनंद कौशल सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव के द्वारा कोर्ट में उपस्थित होकर बच्चों के किताब से सम्बंधित सही जानकारी माननीय हाइकोर्ट को नहीं दी गई है । इसलिए 14 जून को पुनः माननीय न्यायाधीश के समक्ष शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के प्रतिस्पथ का जबाब दिया जाएगा । आनंद ने बताया कि सरकार से शीघ्र किताब देने की मांग व  किताब नहीं देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

लेकिन फिर भी किताब नहीं दिए जाने पर माननीय हाइकोर्ट पटना में करोड़ों बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए एक जनहित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई गई है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है माननीय उच्च न्यायालय से बिहार के करोड़ों बच्चों को न्याय मिलेगा।

याचिका की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार के द्वारा  प्रत्येक साल बच्चों को समय पर किताब नहीं देने की बात कही गई । उन्होंने माननीय न्यायाधीश से एक निश्चित समय के अंदर बच्चों को किताब देने का आदेश पारित करने व दोषी को दण्डित करने की गुहार लगाई है ।

Tuesday, 6 June 2017

सुकमा की तरह घटना को अंजाम देना चाहते थे नक्सली : एसपी।पुलिस को ट्रेप कर उड़ाने की कोशिस हुयी नाकाम।एक नक्सली चढे पुलिस के हत्थे।गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने की जंगलों की घेराबंदी।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।
Edited by Prince Dilkhush

जमुई।।जिले के सोनो प्रखंड के जंगलो में पुलिस को ट्रेप कर लेंड माइंस से उडाने की नक्सली योजना को जिला पुलिस कप्तान ने  सुझबुझ से नाकाम कर दिया ! अगर पुलिस सुझबुझ से काम नही लेती तो  स्थित कुछ और ही होती! सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कझ में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान जयंतकांत ने बताया की शनिवार को जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो के जंगलो में नक्सली सिद्वु कोडा व सुरंग कोडा अपने- अपने दस्तो के साथ सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाने के असरखो दंगल में किसी बडी घटना को अंजाम देने की इरादे से जमा हो रहे है! सूचना के अधार पर जमुई पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक टीम गठीत की गयी जिसमें सीआरपीएफ - 215 के कमाडेण्ट अमरेन्द्र कुमार, एसएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसएसबी के संतोष कुमार, सीआरपीएफ के उपकमांडेट-215महेश्वरी के राधेश्याम मिस्रा, झाझा के एसटीएफ कमांडेट आदित्य प्रितम व चरकापत्थर थाना प्रभारी दीपक कुमार शामिल थे! पुलिस कप्तान द्वारा काफी सतर्कता पूर्वक असरखो के जंगल में प्रवेश किया तो एक जगह पर कुछ संदिग्ध बैठा हुआ था जो पुलिस को अचानक देखते ही भागने लगे ! पुलिस ने कुछ दुर खदेड कर सभी को धर दबोचा! उनसे पुछताछ के दौरान उन्होने अपने को नक्सली सुरंग कोडा व सिद्वु कोडा के दस्ते का बताया साथ ही गिरफ्तार नक्सली ने बताया की उपर पहाड़ी पर भी नक्सली हथियार के साथ मौजुद है ! साथ ही पुलिस को ट्रेप कर उडाने की शाजिस बनाये जाने की बात भी स्वीकार की

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियो के पास से १२ पीस पाइप बम, १ पीस केन बम व ३०-४० मीटर बिजली तार बरामद किया है! पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में चरकापत्थर के रामदेव कोडा पिता धातु कोडा, गोपाल भुल्ला पिता जंगली भुल्ला, मदन भुल्ला पिता जंगली भुल्ला,कुचावर गॉव निवासी सुनील मंराडी पिता सालो मंराडी, बाराजोर निवासी श्याम सोरेन पिता दोश्न सोरेन, लखारी गॉव निवासी झांकी मूर्मू पिता कैला मूर्मू, सोनम हांसदा, अर्जुन कोडा व कारु राय शामिल है! एसपी जयंतकांत ने बताया की इस घटना मे पकाडाये सभी नक्सलियों पर सोनो थाने में विस्फोटक अधिनियम एंव यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ! मौके पर एसपी के अलावे एसएसपी अभियान डीएन पाण्डेय सहित जिला पुलिस मौजुद थे !

Sunday, 4 June 2017

सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश,जमुई के जंगल में मिला विस्फोटकों का जखीरा।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता ।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई-बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले जमुई में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरखो जंगल मे सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को विस्फोटक का जखीरा मिला।

एसएसबी,सीआरपीएफ,कोबरा और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो दर्जन विस्फोटक बरामद किये गए. विस्फोटकों मे लगभग बीस की संख्या मे लैंड माइंस और कई केन बम बरामद किये गए है.

नक्सलियो के खिलाफ चलाए गए इस सर्च अभियान मे दो संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को सर्च अभियान के दौरान पुलिस को निशाना बनाने के लिए जंगल के रास्तों मे लगाया था.

इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिन में एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ असरखो जंगल मे छापेमारी की गई. एसपी जयंतकांत ने बताया कि जंगल मे विस्फोटक को नक्सलियो ने प्लांट कर रखा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

Thursday, 1 June 2017

भाजपा विस्तारक चले गाँव की ओर।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


जमुई(सिकंदरा) :प्रखंड मे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित नेतृत्व मे प्रखंड के सभी 14 पंचायतो मे भाजपा के मनोनीत विस्तारको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! वही इस सम्बन्ध मे प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के आलोक मे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को गाँव-गाँव तक पहुचाना है!इसी परिपेक्ष्य मे गोखुला फतेहपुर पंचायत मे विस्तारक हरदेव सिंह,राजेश कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, राजकिशोर सिंह, कुमार पंचायत मे सुबोध सिंह, पुना मांझी, मनोज सिंह, सिझौडी पंचायत मे अखिलेश सिंह, मनेशवर रजक, इटासागर पंचायत मे सुनील सिंह, दिलीप पासवान, मंजोष पंचायत मे ओंकार वर्णवाल, राजो रजक, खरडीह पंचायत मे अशोक केशरी, प्रताप सिंह, सिकंदरा पंचायत मे रंजीत जोशी, बिजय गुप्ता, नवल किशोर सिंह सदस्य मनोनीत किए गए।