Friday, 5 January 2018

जमुई👉कुहासे ने बरपाया कहर,ना दिखता है,ना रुकता है...।

जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

👉कुहासे का कहर ,आपस में दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर।
 जमुई।जिले के सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य  मार्ग  में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग एनएच 333 ए पर बलुआडीह मोड़ के समीप कुहासे के कारण एक ट्रक और लग्जरी वाहन चेभरलेट में आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई|टक्कर इतना जोरदार की लग्जरी वाहन के आगे की हिस्से का परखच्चे उड़ गए|हालांकि वाहन पर सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए|सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया|जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ नालन्दा से अपने परिजनों के साथ बी.आर.52.9897 नंबर के लग्जरी वाहन से देवघर की ओर जा रहे थे |इसी बीच बलुआडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में कुहासे की वजह से आमने सामने भिड़ंत हो गई|जिसमें लग्जरी वाहन पर सवार एक ही परिवार के शोभा कुमारी पति सुबोध कुमार उम्र 35,विवेक कुमार पिता अविनाश प्रसाद उम्र 15, अविनाश प्रसाद पिता इंद्रदेव प्रसाद उम्र 40,बेबी देवी पति अविनाश प्रसाद उम्र 35,सुषमा स्वराज पिता अविनाश प्रसाद उम्र 20,रिंकी देवी पति स्व.शैलेन्द्र प्रसाद उम्र 35,डिम्पल कुमार उम्र 30,संजीव कुमार उम्र11 वर्ष आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए|इन सभी घायलों को वाहन से निकालकर ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा भेजा गया|जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया|इधर घटना की सूचना पाकर पहुँची सिकन्दरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई|

जमुई👉भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू।

जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

👉उजाड़े गए वनवासी ग्रामीणों ने जमीन की मांग को लेकर भाकपा माले के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया।

जमुई।।जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी,गुरमाहा गाँव निवासी 50 परिवार अपने छीटे-छोटे मासूम बच्चे को ले कर आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के बाद,और प्रशाशन के द्वारा झूठआश्वासन देने के बाद सभी ग्रामीणों ने भाकपा माले के साथ मिलकर जिला प्रशाशन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया।
        


   धरना पर बैठे गुरमाहा,कुमरतरी के ग्रामीणों ने प्रशाशन से रहने के लिए आवास देने की मांग की और जब तक सभी ग्रामीणों को आवास नहीं मिलता तब तक हमलोग धरना पर बैठे रहेंगे।वनविभाग और प्रशाशन की अमानवीय रवैया से नाखुश ग्रामीणों ने बताया कि डीएम के द्वारा आवास के लिए जमीन मुहैया करवाने का वादा कर भूल गए थे जिससे हम सभी ग्रामीणों ने 2महीने भटकने,व इधर-उधर की ठोकरें खाने के बाद पतनेश्वर पहाड़ पर लगे झाड़ियों को साफ कर लकड़ी और पूआल से छोटा-छोटा कुटिया बना कर रह रहे थे, लेकिन इसकी भनक वनविभाग को लगी और प्रशाशन के द्वारा इतनी ठंड में भी सभी की झोपड़ी को बेरहमी से उजाड़ दिया गया और दो दिन तक सभी ग्रामीण को खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया गया,फिर प्रशाशन ने उसी बरहट के स्कूल में भेज दिया जहाँ से पहले वे लोग आए थे।

वहीं भाकपा माले के जिला सचिव शंभुशरण सिंह ने पीड़ित ग्रामीणों का साथ देते हुए बताया कि बरहट प्रखंड के गुरमाहा,कुमरतरी गाँव के सैकड़ों लोग जुलाई महीने नक्सली ने तीन व्यक्ति की हत्या कर दी थी,उसी समय से डरे ग्रामीणों ने गाँव छोड़ कर बरहट  विद्यालय में शरण लिया था जहाँ प्रशाशन के द्वारा राशन पानी भी दिया जाता था।और कहा गया था कि सभी लोगों को जमीन देकर देवाचक गाँव के बगल जंगल किनारे बसाया जाएगा जिससे ग्रामीणों ने कहा कि फिर जंगल किनारे नक्सली उसी घटना को दोहराएगी,
इसलिए जंगल किनारे छोड़ सभी को गाँव मे बसाया जाए।लेकिन प्रशाशन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया।जिस वजह से भाकपा माले भी प्रशाशन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का निर्णय लिया।जब तक गरीब बेसहारे ग्रामीणों को जमीन मुहैया नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
वहीं धरना पर बैठे भकपामाले के जिला सचिव शंभुशरण सिंह,वासुदेव राय,मो.हैदर,ब्रम्हदेव ठाकुर,भीम मांझी,मदन कोड़ा,भोला कोड़ा, वीरेंद्र राय, आशा देवी,सेम्फुला देवी सहित सैकड़ों की संख्यां में ग्रामीण व छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएँ मौजूद थीं।

Wednesday, 20 December 2017

जमुई/शर्मनाक👉 दबंगो ने मजदूर की पिट-पिट कर हत्या की।परिजनों ने किया एनएच जाम।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

जमुई।रान्हन गाँव निवासी शारदा यादव के पुत्र विजय यादव एवं उसी गाँव के संजय साव ने अपनी दबंगई दिखाकर मजदूर सुरेश मांझी को घर से खींचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी|जिससे उसका सिर फट गया और बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा।आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया।जहाँ अधिक रक्तश्राव होने के कारण ईलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया।
बाद में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने रान्हन गाँव के समीप एनएच 333 ए पर मृतक मजदूर की लाश को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया।जाम लगभग आधे घण्टे तक लगा रहा।आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते हुए दबंगो की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात पर अड़े रहे।मौके पर सूचना पाकर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष बीरभद्र कुमार सिंह,अवर निरीक्षक राजेश ठाकुर द्वारा  कारवाई का भरोसा दिलाते हुए काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया।तत्पश्चात बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
वहीं मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की गई|इसके अलावा महादेव सिमरिया निवासी मनोज सिंह के द्वारा भी परिजनों को सांत्वना राशि दी गई।

मृतक के पत्नी के फर्द ब्यान पर दबंग विजय यादव एवं संजय साव के विरुद्ध सिकन्दरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि विजय यादव एवं संजय साव दोनो शराब के नशे में बाईक से शाम में 7:30 बजे के करीब मेरे घर पर आया और जबरदस्ती मेरे पति को धान झारने की बात कहने लगा।इसी क्रम में मेरे पति सुरेश मांझी ने एक दिन बाद झारने की बात कह।
इसी बात पर  लगाने की बात दोनों दबंगो ने मिलकर मेरे पति के सर पर लाठी से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में भी दबंगो ने ले जाने से रोका लेकिन अन्य गाँव ग्रामीणों के पहल करने पर ले जाने दिया।

जमुई👉महावीर के भूमि पर पुना: शुरु हुआ खुनी खेल।




जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

जमुई।सिकंदरा प्रखंड के महावीर के पावनभूमि  पर पुना:  शुरू हुआ खुनी खेल !बता दे की जन्मस्थान जाने वाले मार्ग पर दुधपनिया के समीप दो लोगों की हत्या के बाद धावाटांड़ गांव में मातम पसरा है। गांव के दो लोगों की एक साथ हुई हत्या से लोग दहशत में हैं।

मंगलवार दोपहर जब पुलिस ने सहदेव राय और गांगुली राय का शव विजेता कंपनी के प्लांट के पास लाया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृत गांगुली की पत्नी सावित्री अपनी दो पुत्री आठ वर्षीया सुषमा और पांच वर्षीया फुदकी के साथ विलाप कर रही थी। सावित्री को अपने बच्चों के आगे की परवरिश की ¨चता सता रही थी तो बुजुर्ग पिता अर्जुन कोड़ा पुत्र वियोग में दहाड़ मारकर रो रहे थे।
इधर मृत सहदेव के परिजन की चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा। पड़ोस के लोग मृतक के परिवार के लोगों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

विदित हो कि सहदेव और गांगुली कुण्डघाट जलाशय का निर्माण करा रही विजेता कंपनी में नाईट गार्ड थे। सोमवार की शाम दोनों डयूटी करने प्लांट पर गए थे।जिसके बाद वहां देर रात हथियारबंद लोगों ने दोनों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। बाद में डेढ़ किमी दूर जंगल में ले जाकर दोनों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी!वही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँचकर मामले की छानबीन कर रही है।
अब तो पुलिसिया

छानबीन  के बाद ही पता चलेगा  की ये आपसी  रंजिश  है यह कोई नक्सली  घटना।

Wednesday, 22 November 2017

जमुई👉शिक्षक विनय के निधन से पीड़ित परिवार को एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय सीआरसी की बैठक में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

 जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉प्रदेश सचिव ने किया संघ संगठन से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने की अपील।


जमुई।गिद्धौर प्रखंड के धोबघट संकुल संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय सिमरिया टांड में कार्यरत नवनियुक्त टीईटी पास युवा शिक्षक विनय कुमार उर्फ पप्पु राम का ईलाज के दौरान निधन हो जाने से सभी शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है । बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय धोबघट संकुल में संचालक संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्गीय विनय कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह व सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपने साथी स्व. विनय कुमार के निधन से बेसहारा हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की अपील की ।

बैठक में उपस्थित शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने का प्रस्ताव दिया । जिसे सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए एक दिन का वेतन स्व. विनय कुमार के परिजन को शनिवार तक देने का निर्णय लिया । सहयोग राशि जमा करने के लिए पांच सदस्यों की एक कमिटी बनाई गई । कमिटी के सदस्य के रूप में संजय कुमार मिश्रा, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता आदि का चयन किया गया । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने के निर्णय को मानवता से परिपूर्ण कदम बताते हुए हृदय से आभार प्रकट किया । वहीं प्रदेश सचिव श्री कौशल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अबिलम्ब स्व. विनय कुमार के परिजन को नियमानुसार चार लाख रुपया व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की । बैठक में संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, अरुण मंडल, प्रमोद कुमार, दमयंती कुमारी भारती, अर्जुन कुमार, दयानंद साव, राजीव रंजन, प्रमोद तांती, निरंजन कुमार, शिखा स्वरूप, सरिता सिंह, मीना कुमारी, निर्मला कुमारी, ब्रह्मदेव पासवान, राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

Saturday, 18 November 2017

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉 BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

पटना👉वेतन के आभाव में समुचित ईलाज नहीं करा पाने से कटिहार जिला में एक शिक्षक की हुई मौत पर आक्रोशित BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने आज 16-11-17 सचिवालय, पटना पहुँच कर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव आदि को ज्ञापन सौंपकर बिहार के तीन लाख शिक्षकों का अबिलम्ब पांच माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग है । प्रदेश सचिव आनंद कौशल के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे के आवेदन में शीघ्र भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है । *साथ ही 20 -11-17 को मुख्यमंत्री के बेतिया जिला के भितिहरवा आगमन पर संघ के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतिया जिला संघ के पदाधिकारियों व हजारों शिक्षक के द्वारा अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण  धरना व अनशन किये जाने की भी चेतावनी दी गई है ।* इस दौरान सचिवालय में प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के साथ पटना जिला के सक्रिय शिक्षक साथी ऋतु राज जी भी उपस्थित थे ।

👉संघ के द्वारा 16-11-17 को सौपा गया ज्ञापन ।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना नीतीश सरकार को पड़ेगा महंगा - याचिका कर्ता।
👉एक सप्ताह पहले ही सुप्रीम कोर्ट में हो चुका है कैविएट दाखिल।
👉सरकार के एसएलपी को खारिज करवाने की सारी तैयारी पूरी।
👉हठधर्मी सरकार को कोर्ट के साथ साथ लोक सभा चुनाव में भी दिया जाएगा मुँहतोड़ जबाब।

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन के मामले में नीतीश सरकार को पटना हाई कोर्ट से झटका के लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी जोरदार झटका देने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । सरकार की मंशा को भांपकर एक सप्ताह पहले ही सफलता पूर्वक सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया जा चुका है। उपरोक्त बातें बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय पर समान काम-समान वेतन ( केस संख्या CWJC-1370/2017 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार ) के याचिका कर्ता आनंद कौशल सिंह ने शुक्रवार को कहा । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित आदेश के आलोक में ही पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद समान काम के बदले समान वेतन निर्धारित समय में देने का आदेश बिहार सरकार को दिया है । उन्होंने कहा बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हाई कोर्ट पटना के द्वारा पारित आदेश को पुनः सुप्रीम कोर्ट में ही चुनौती देकर संवैधानिक प्रावधानों का घोर उलंघन व न्यायालय के कीमती समय को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि बिहार के चार लाख शिक्षक सरकार को सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भी मुँहतोड़ जबाब देने के लिए कमर कस चुके है । उन्होंने कहा कि जान की बाजी लगाकर भी समान काम -समान वेतन हासिल करने के लिए तैयार है ।
सादर।

👉आनंद कौशल सिंह, याचिकाकर्त्ता, समान काम-समान वेतन, (बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार CWJC No- 1370/2017 )    
👉सह प्रदेश सचिव,बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ । whatsapp no. 9122441633.Call no- 7992456537.