जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
👉कुहासे का कहर ,आपस में दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर।
जमुई।जिले के सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग एनएच 333 ए पर बलुआडीह मोड़ के समीप कुहासे के कारण एक ट्रक और लग्जरी वाहन चेभरलेट में आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई|टक्कर इतना जोरदार की लग्जरी वाहन के आगे की हिस्से का परखच्चे उड़ गए|हालांकि वाहन पर सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए|सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया|जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ नालन्दा से अपने परिजनों के साथ बी.आर.52.9897 नंबर के लग्जरी वाहन से देवघर की ओर जा रहे थे |इसी बीच बलुआडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में कुहासे की वजह से आमने सामने भिड़ंत हो गई|जिसमें लग्जरी वाहन पर सवार एक ही परिवार के शोभा कुमारी पति सुबोध कुमार उम्र 35,विवेक कुमार पिता अविनाश प्रसाद उम्र 15, अविनाश प्रसाद पिता इंद्रदेव प्रसाद उम्र 40,बेबी देवी पति अविनाश प्रसाद उम्र 35,सुषमा स्वराज पिता अविनाश प्रसाद उम्र 20,रिंकी देवी पति स्व.शैलेन्द्र प्रसाद उम्र 35,डिम्पल कुमार उम्र 30,संजीव कुमार उम्र11 वर्ष आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए|इन सभी घायलों को वाहन से निकालकर ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा भेजा गया|जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया|इधर घटना की सूचना पाकर पहुँची सिकन्दरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई|
👉कुहासे का कहर ,आपस में दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर।
जमुई।जिले के सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग एनएच 333 ए पर बलुआडीह मोड़ के समीप कुहासे के कारण एक ट्रक और लग्जरी वाहन चेभरलेट में आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई|टक्कर इतना जोरदार की लग्जरी वाहन के आगे की हिस्से का परखच्चे उड़ गए|हालांकि वाहन पर सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए|सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया|जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ नालन्दा से अपने परिजनों के साथ बी.आर.52.9897 नंबर के लग्जरी वाहन से देवघर की ओर जा रहे थे |इसी बीच बलुआडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में कुहासे की वजह से आमने सामने भिड़ंत हो गई|जिसमें लग्जरी वाहन पर सवार एक ही परिवार के शोभा कुमारी पति सुबोध कुमार उम्र 35,विवेक कुमार पिता अविनाश प्रसाद उम्र 15, अविनाश प्रसाद पिता इंद्रदेव प्रसाद उम्र 40,बेबी देवी पति अविनाश प्रसाद उम्र 35,सुषमा स्वराज पिता अविनाश प्रसाद उम्र 20,रिंकी देवी पति स्व.शैलेन्द्र प्रसाद उम्र 35,डिम्पल कुमार उम्र 30,संजीव कुमार उम्र11 वर्ष आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए|इन सभी घायलों को वाहन से निकालकर ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा भेजा गया|जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया|इधर घटना की सूचना पाकर पहुँची सिकन्दरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई|










