Wednesday, 22 November 2017

जमुई👉शिक्षक विनय के निधन से पीड़ित परिवार को एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय सीआरसी की बैठक में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

 जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉प्रदेश सचिव ने किया संघ संगठन से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने की अपील।


जमुई।गिद्धौर प्रखंड के धोबघट संकुल संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय सिमरिया टांड में कार्यरत नवनियुक्त टीईटी पास युवा शिक्षक विनय कुमार उर्फ पप्पु राम का ईलाज के दौरान निधन हो जाने से सभी शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है । बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय धोबघट संकुल में संचालक संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्गीय विनय कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह व सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपने साथी स्व. विनय कुमार के निधन से बेसहारा हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की अपील की ।

बैठक में उपस्थित शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने का प्रस्ताव दिया । जिसे सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए एक दिन का वेतन स्व. विनय कुमार के परिजन को शनिवार तक देने का निर्णय लिया । सहयोग राशि जमा करने के लिए पांच सदस्यों की एक कमिटी बनाई गई । कमिटी के सदस्य के रूप में संजय कुमार मिश्रा, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता आदि का चयन किया गया । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने के निर्णय को मानवता से परिपूर्ण कदम बताते हुए हृदय से आभार प्रकट किया । वहीं प्रदेश सचिव श्री कौशल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अबिलम्ब स्व. विनय कुमार के परिजन को नियमानुसार चार लाख रुपया व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की । बैठक में संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, अरुण मंडल, प्रमोद कुमार, दमयंती कुमारी भारती, अर्जुन कुमार, दयानंद साव, राजीव रंजन, प्रमोद तांती, निरंजन कुमार, शिखा स्वरूप, सरिता सिंह, मीना कुमारी, निर्मला कुमारी, ब्रह्मदेव पासवान, राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

Saturday, 18 November 2017

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉 BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

पटना👉वेतन के आभाव में समुचित ईलाज नहीं करा पाने से कटिहार जिला में एक शिक्षक की हुई मौत पर आक्रोशित BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने आज 16-11-17 सचिवालय, पटना पहुँच कर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव आदि को ज्ञापन सौंपकर बिहार के तीन लाख शिक्षकों का अबिलम्ब पांच माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग है । प्रदेश सचिव आनंद कौशल के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे के आवेदन में शीघ्र भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है । *साथ ही 20 -11-17 को मुख्यमंत्री के बेतिया जिला के भितिहरवा आगमन पर संघ के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतिया जिला संघ के पदाधिकारियों व हजारों शिक्षक के द्वारा अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण  धरना व अनशन किये जाने की भी चेतावनी दी गई है ।* इस दौरान सचिवालय में प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के साथ पटना जिला के सक्रिय शिक्षक साथी ऋतु राज जी भी उपस्थित थे ।

👉संघ के द्वारा 16-11-17 को सौपा गया ज्ञापन ।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना नीतीश सरकार को पड़ेगा महंगा - याचिका कर्ता।
👉एक सप्ताह पहले ही सुप्रीम कोर्ट में हो चुका है कैविएट दाखिल।
👉सरकार के एसएलपी को खारिज करवाने की सारी तैयारी पूरी।
👉हठधर्मी सरकार को कोर्ट के साथ साथ लोक सभा चुनाव में भी दिया जाएगा मुँहतोड़ जबाब।

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन के मामले में नीतीश सरकार को पटना हाई कोर्ट से झटका के लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी जोरदार झटका देने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । सरकार की मंशा को भांपकर एक सप्ताह पहले ही सफलता पूर्वक सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया जा चुका है। उपरोक्त बातें बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय पर समान काम-समान वेतन ( केस संख्या CWJC-1370/2017 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार ) के याचिका कर्ता आनंद कौशल सिंह ने शुक्रवार को कहा । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित आदेश के आलोक में ही पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद समान काम के बदले समान वेतन निर्धारित समय में देने का आदेश बिहार सरकार को दिया है । उन्होंने कहा बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हाई कोर्ट पटना के द्वारा पारित आदेश को पुनः सुप्रीम कोर्ट में ही चुनौती देकर संवैधानिक प्रावधानों का घोर उलंघन व न्यायालय के कीमती समय को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि बिहार के चार लाख शिक्षक सरकार को सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भी मुँहतोड़ जबाब देने के लिए कमर कस चुके है । उन्होंने कहा कि जान की बाजी लगाकर भी समान काम -समान वेतन हासिल करने के लिए तैयार है ।
सादर।

👉आनंद कौशल सिंह, याचिकाकर्त्ता, समान काम-समान वेतन, (बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार CWJC No- 1370/2017 )    
👉सह प्रदेश सचिव,बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ । whatsapp no. 9122441633.Call no- 7992456537.


Monday, 13 November 2017

जमुई👉अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई,दो की मौत।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

जामुई।सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिशन चौक मोड़  के पास सोमबार की रात्रि  करीब 8 बजे अनियंत्रित ट्रक सिमर  के पेड़ से जा टकराई जिसे मौके पर ही चालक सहित दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो
गयी।प्रत्यक्षदर्शी की अनुसार तेज गति से आ रही ट्रक जैसे  ही मिशन मोड़ के पास  पहुंची की चालक अनियंत्रित हो जाने से सिमर पेड़ से जा टकराई ,आवाज़  इतनी तेज थी की आस  पास के लोग वहा पहुंचे  की सिकंदरा निवासी मोइन मिया  50 वर्ष एवं पटाम्बर  गवाँ निवासी युबक  की मौत हो गयी।ट्रक को नंबर बी.आर 46सी5725 बताया गया है वही ट्रक के अगले  हिस्से की पडख़च्चे  उड़ गया है मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जाँच  कर रही है।

जमुई👉आवंटन के लिए शिक्षक संघ ने केन्द्रीय एचआरडी मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

जमुई से ब्युरो एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर लगाया शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप।
👉शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर दिया आंदोलन करने की चेतावनी ।
👉पांच माह से नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन।
👉सर्व शिक्षा अभियान से वेतन मद की राशि केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को नहीं दिए जाने से है शिक्षकों में आक्रोश।

जमुई।केंद्र सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध नहीं कराए जाने से नियोजित शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं दिए जाने पर मोर्चा खोलते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षजमुई👉आवंटन के लिए शिक्षक संघ ने केन्द्रीय एचआरडी मंत्री को सौंपा ज्ञापन।क संघ का एक शिष्टमंडल ने नई दिल्ली में मानव संसाधन राज्य मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।शिष्टमंडल में शामिल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने शनिवार को स्थानीय संघ भवन में शिक्षकों से मुलाकात करने के दौरान केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश सचिव श्री कौशल ने बताया कि केंद्र व राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार रहने के बाबजूद भी बिहार में तीन लाख शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है और पढ़ाई शुरू होने के सात माह बाद भी दो करोड़ बच्चों को किताब नहीं दी जा सकी है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जानबूझ कर शिक्षा व शिक्षक को बर्बाद करने की शाजिस की रची जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं कि जाएगी ।

उन्होंने बताया की संघ के द्वारा मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के बकाया वेतन का एकमुश्त भुगतान के लिए शीघ्र बिहार सरकार को सर्व शिक्षा अभियान से वेतन मद की राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है।साथ ही हाईकोर्ट पटना से 04 लाख शिक्षकों को समान काम -समान वेतन देने के पारित आदेश को शीघ्र लागू करने हेतु बिहार सरकार को आदेशित करने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ लाखों शिक्षक आक्रोश पूर्ण आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे ।

Thursday, 2 November 2017

जमुई👉 हाइकोर्ट के संबैधानिक आदेश को लागू करने में आनाकानी करने से होगा संबिधान का अपमान : आनंद कौशल।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सवित की रिपोर्ट।
(बिहार उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश)



👉पिछले 08 साल के अध्ययन के बाद न्यायालय ने दिया है,सरकार को समान वेतन देने का आदेश ।याचिका कर्ता आनंद के साथ सैकड़ों शिक्षक ने मनाया जीत का जश्न, उच्च न्यायालय के प्रति जताया आभार ।

जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ झाझा के प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर यादव की अध्यक्षता व जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव के संचालन में गुरुवार के सुबह सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने समान वेतन का आदेश उच्च न्यायालय से पारित होने पर याचिका कर्ता सह प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के साथ जीत का जमकर जश्न मनाया । इस मौके पर समान काम - समान वेतन के याचिका कर्ता सह शिक्षकों के लोक प्रिय नेता आनंद कौशल को माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने समानित किया । मौके पर याचिका कर्ता सह प्रदेश सचिव आनंद कौशल इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय सभी शिक्षकों को देते हुए नमन किया । प्रदेश सचिव आनंद ने कहा कि हाइकोर्ट के संबैधानिक आदेश को लागू करने में बिहार सरकार के द्वारा आनाकानी करने से  संबिधान का अपमान होगा । जिसे बिहार के 04लाख शिक्षक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि 08 साल अध्ययन करने के बाद माननीय उच्च न्यायालय पटना ने संबिधान का सम्मान करते हुए 04 लाख नियोजित शिक्षक को समान वेतन देने का आदेश बिहार सरकार को दिया है । अब अगर सरकार अध्ययन का ड्रामा करेगी तो आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जदयू-भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव जीतने नहीं दिया जाएगा । इस मौके पर जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव व प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार से संघर्ष के दौरान प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने अपनी नौकरी तक त्याग कर शिक्षकों को उनका अधिकार दिलवा कर जो अदम्य साहस का परिचय दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । इस मौके पर नागेंद्र यादव, मासूम अंसारी, पूनम कुमारी , सगुफ्ता प्रवीण, दीप्ति प्रकाश, रीना कुमारी, ममता सिंह, रामप्रवेश यादव, मनोज यादव, दीपक कुमार, आर्यन वर्णवाल, सरोज कुमार, दिनेश पंडित, मोअज्जम , त्रिलोकी पंडित, राजेश कुमार, प्रमोद पंडित, उमेश यादव, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।