Friday, 31 March 2017

जमुई डीएम ने किया आईडीबीआई बैंक ब्रांच का उद्घाटन



जमुई (एनएच लाइव बिहार) जमुई - स्टेशन रोड शिल्पा विवाह भवन के बगल में IDBI बैंक का किया गया शुभारम्भ। जिलाधिकारी जमुई डॉ0 कौशल किशोर ने उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति में फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का विधिवत शुभारम्भ किया।

No comments:

Post a Comment