Friday, 31 March 2017

अवैध शराब कारोबारी पल्लू यादव गिरफ्तार


सिकन्दरा (एनएच लाइव बिहार) गुरुवार को सिकन्दरा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में पल्लू यादव को सिकन्दरा चौक से गिरफ्तार कर लिया| इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि बीते दिनों थानाक्षेत्र के रामडीह गांव निवासी जयराम यादव के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब के बोतल बरामद हुआ था|जिसमें पल्लू यादव द्वारा उक्त शराब के धंधे में सप्लाई करने की बात सामने आयी थी|तबसे पल्लू यादव फरार चल रहा था|

No comments:

Post a Comment