बीएस lll वाहन बिक्री की जोर,प्रदूषण मचाएगी शोर।
जमुई लाइव के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज़ से अमित कुमार सविता।
जमुई/सिकन्दरा - प्रखंड के सभी दो पहिया वाहन शो रूम में बीएस lll वाहन की बिक्री जोरो पर है।जो शोरूम में महीनों में भी दो पीस वाहन बिक्री नही होती थी।उस सभी शोरूम में शुक्रवार को एक दिन में दर्ज़नो वाहन बिक गए।
क्या है बीएस lll वाहन?
बीएस lll का सही अर्थ होता है ,भारत स्टेज संस्था।जो प्रदूषण मानक के रूप में कार्य करती है।इस संस्था का निर्माण भारत सरकार के द्वारा सन 2000 में किया गया था।तब से आजतक बीएस l, बीएस ll, बीएस lll, पीएस lV प्रदूषण मानक के रूप में चिन्हित नाम है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश निर्गत कर अभी कंपनियों के बीएस lll वाहन के रजिस्ट्रेशन व बिक्री पर 1 अप्रैल 2017 से रोक लगा दी गयी है।क्योंकि इस वाहन से वायु प्रदूषण का खतरा अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ है।
वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन कंपनियां डिस्काउंट के नाम पर बेच रही प्रदूषण।31 मार्च 2017 को सभी वाहन कंपनियां ने ₹12500 से ₹22500 तक का डिस्काउंट पर लोगो को बेच दी वायु प्रदूषण।हद तो तब हो गयी जबकि सभी अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से पूजा आफर के नाम पर लोगो को प्रदुषण वाहन मिल गयी है।इस खबर की नज़र न तो देश की राजनीतिक पार्टियां भारत सरकार और न ही कोई सामाजिक संस्थाओं को लगी।
कहते है वाहन खरीददार ?
प्रखंड के दर्ज़नो वाहन खरीददार ने कहा कि इतने सस्ते वाहन होने पर हमलोगों ने वाहन खरीदा है।वहीं वाहन खरीददार वाहन से होने वाले वायु प्रदूषण के नुकसान पर अनभिज्ञता जताई।
चमकते वाहन, अंधकारमय भविष्य।
बीएस lll चमकते वाहन से आनेवाले पीढ़ियों के भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।इस सैकड़ो वाहनों से वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलेगा और अनेकों बीमारियों से सामना करना पड़ेगा।आज बिहार राज्य के पटना,गया,भागलपुर सहित अन्य शहरों में गर्मी शुरू होते है।गर्मी का पारा अपने चरम सीमा तक पंहुच गया है।प्रखंड परिसर में एक चलते वाहन अचानक आग लग जाना इसका ताजा उदाहरण है।
जमुई लाइव के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज़ से अमित कुमार सविता।
जमुई/सिकन्दरा - प्रखंड के सभी दो पहिया वाहन शो रूम में बीएस lll वाहन की बिक्री जोरो पर है।जो शोरूम में महीनों में भी दो पीस वाहन बिक्री नही होती थी।उस सभी शोरूम में शुक्रवार को एक दिन में दर्ज़नो वाहन बिक गए।
क्या है बीएस lll वाहन?
बीएस lll का सही अर्थ होता है ,भारत स्टेज संस्था।जो प्रदूषण मानक के रूप में कार्य करती है।इस संस्था का निर्माण भारत सरकार के द्वारा सन 2000 में किया गया था।तब से आजतक बीएस l, बीएस ll, बीएस lll, पीएस lV प्रदूषण मानक के रूप में चिन्हित नाम है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश निर्गत कर अभी कंपनियों के बीएस lll वाहन के रजिस्ट्रेशन व बिक्री पर 1 अप्रैल 2017 से रोक लगा दी गयी है।क्योंकि इस वाहन से वायु प्रदूषण का खतरा अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ है।
वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन कंपनियां डिस्काउंट के नाम पर बेच रही प्रदूषण।31 मार्च 2017 को सभी वाहन कंपनियां ने ₹12500 से ₹22500 तक का डिस्काउंट पर लोगो को बेच दी वायु प्रदूषण।हद तो तब हो गयी जबकि सभी अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से पूजा आफर के नाम पर लोगो को प्रदुषण वाहन मिल गयी है।इस खबर की नज़र न तो देश की राजनीतिक पार्टियां भारत सरकार और न ही कोई सामाजिक संस्थाओं को लगी।
कहते है वाहन खरीददार ?
प्रखंड के दर्ज़नो वाहन खरीददार ने कहा कि इतने सस्ते वाहन होने पर हमलोगों ने वाहन खरीदा है।वहीं वाहन खरीददार वाहन से होने वाले वायु प्रदूषण के नुकसान पर अनभिज्ञता जताई।
चमकते वाहन, अंधकारमय भविष्य।
बीएस lll चमकते वाहन से आनेवाले पीढ़ियों के भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।इस सैकड़ो वाहनों से वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलेगा और अनेकों बीमारियों से सामना करना पड़ेगा।आज बिहार राज्य के पटना,गया,भागलपुर सहित अन्य शहरों में गर्मी शुरू होते है।गर्मी का पारा अपने चरम सीमा तक पंहुच गया है।प्रखंड परिसर में एक चलते वाहन अचानक आग लग जाना इसका ताजा उदाहरण है।

